रविवार देर रात घर से लापता हुई पूर्व विधायक की बेटी, मोबाइल फोन आ रहा बंद
पूर्व विधायक ने कमलानगर थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया, बोले- बेटी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं
भोपाल. भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह की बेटी रविवार से लापता है। सुरेंद्रनाथ सिंह ने बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट राजधानी के कमलानगर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस युवती की तलाश कर रही है।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, सुरेंद्रनाथ सिंह की 26 साल की बेटी रविवार देर रात से लापता है। बेटी के घर से लापता होने की जानकारी परिजनों को रात को ही लगी। उन्होंने उसे मोबाइल पर कई बार फोन किया। लेकिन उसका फोन बंद आया।
इसके बाद सुरेंद्रनाथ सिंह कमलानगर थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया। उन्होंने पुलिस को बताया है कि बेटी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। मोबाइल बंद होने की वजह से पुलिस को उसकी लोकेशन भी नहीं मिल पा रही। फिलहाल पुलिस पूर्व विधायक के घर के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।