पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह की बेटी लापता, पुलिस तलाश में जुटी

रविवार देर रात घर से लापता हुई पूर्व विधायक की बेटी, मोबाइल फोन आ रहा बंद


पूर्व विधायक ने कमलानगर थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया, बोले- बेटी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं 





भोपाल. भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह की बेटी रविवार से लापता है। सुरेंद्रनाथ सिंह ने बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट राजधानी के कमलानगर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस युवती की तलाश कर रही है। 




 




प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, सुरेंद्रनाथ सिंह की 26 साल की बेटी रविवार देर रात से लापता है। बेटी के घर से लापता होने की जानकारी परिजनों को रात को ही लगी। उन्होंने उसे मोबाइल पर कई बार फोन किया। लेकिन उसका फोन बंद आया।


इसके बाद सुरेंद्रनाथ सिंह कमलानगर थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया। उन्होंने पुलिस को बताया है कि बेटी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। मोबाइल बंद होने की वजह से पुलिस को उसकी लोकेशन भी नहीं मिल पा रही। फिलहाल पुलिस पूर्व विधायक के घर के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। 


 


Popular posts
विजय दिवस पर हर्षोल्लाह के साथ आदिवासी गीत पर नाचते नजर आए पूर्व सैनिक
Image
मिलनपुर टोल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले लोग कहीं ना कहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओरिएंटल कंपनी के कर्मचारी एवं मिलनपुर टोल के कर्मचारी कहीं ना कहीं इस लूट के मामले में संदिग्ध नजर आ रहे हैं फिर भी पुलिस खामोश ?
Image
संघ की खामोश मेहनत, सफलता ने मचाया शोर* मतदान प्रतिशत बढ़ाने की नीति का कमाल। जीत का आधार आरएसएस ने ही किया तैयार।
Image
साढ़े तीन साल विपक्ष में रहने के बावजूद निलय डागा ने क्षेत्र का किया भरपूर विकास।। ललित राठौर
Image
https://dpdindianews.blogspot.com/2023/12/blog-post_28.html