बैतूल गंज थाने में आये शिकायत कर्ता की रिपोर्ट सुनी साथ ही उनसे मास्क सिलवाकर उन्हीं को पहनाए।

जिला बैतूल -बैतूल गंज थाने में पदस्थ  उपपुलिस  अधीक्षक संतोष कुमार पटेल की कहानी  उन्हीं की जुबानी.                 खबर बैतूल से गंज थाने में पदस्थ उप पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार पटेल इस महामारी कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क पहनना कितना जरूरी है ड्यूटी पर रहते हुए  लोगों को  किस तरह जागरूक कर रहे हैं  आइए जानते हैं मैं परिवीक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षक पदेन थाना प्रभारी गंज अपने साथ 3 सुई, धागा और कैंची व कपड़ा लेकर चलता हूँ। वायरस के सुरक्षा कवच मास्क न पहनने वालों को मौके पर ही कपड़े की एक पट्टी, 4 डोरी और 1 सुई देता हूँ और उसी अवस्था में कपड़े को सिलकर मास्क बनवाने की कोशिश करता हूँ। मास्क पहनना भी सिखाते हैं कि ऊपर की डोरी कान के ऊपर से बंधती हैं। ऐसे ही अर्जुन नगर सांसद डी ड़ी उइके जी के मोहल्ले में कुछ वरिष्ठ महिलाएं पट्टी में बैठकर बातें कर रहीं थी जिसमें चार वृद्धा पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाओं को मास्क बनवाये और बंधवाए। मास्क के फायदे पूंछे। 
उन्होंने एक नारा भी लगाया- 
पहन लिया है मास्क,
भाग कोरोना भाग।
थाने में आये शिकायत कर्ता की रिपोर्ट सुनी साथ ही उनसे मास्क सिलवाकर उन्हीं को पहनाए।
गश्ती के दौरान मचना नगर के पास एक युवा ने मास्क सिला और ट्राई सायकिल में चल रहे असहाय भाई को पहनाया। पुलिस के सहयोग से उस युवा साथी ने देशहित व मानव कल्याण के लिए अच्छा काम किया।
मुझे मालूम है कि ये कोई बड़ा काम नही है लेकिन जिस दिन कोरोना के जंग का इतिहास लिखा जाएगा तो गंज थाने का नाम कोरोना से लड़ने वाले योद्धाओं में लिखा जाएगा न कि वायरस फैलाने वाले कायरों के रूप में। ब्यूरो रिपोर्ट इमरान खान बैतूल


Popular posts
विजय दिवस पर हर्षोल्लाह के साथ आदिवासी गीत पर नाचते नजर आए पूर्व सैनिक
Image
मिलनपुर टोल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले लोग कहीं ना कहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओरिएंटल कंपनी के कर्मचारी एवं मिलनपुर टोल के कर्मचारी कहीं ना कहीं इस लूट के मामले में संदिग्ध नजर आ रहे हैं फिर भी पुलिस खामोश ?
Image
https://dpdindianews.blogspot.com/2023/12/blog-post_28.html
संघ की खामोश मेहनत, सफलता ने मचाया शोर* मतदान प्रतिशत बढ़ाने की नीति का कमाल। जीत का आधार आरएसएस ने ही किया तैयार।
Image
साढ़े तीन साल विपक्ष में रहने के बावजूद निलय डागा ने क्षेत्र का किया भरपूर विकास।। ललित राठौर
Image