जिला बैतूल लाक डाउन में फंसे मजदूर  ठेका कंपनियों पर मजदूरों का फूट रहा गुस्सा।     

जिला बैतूल लाक डाउन में फंसे मजदूर  ठेका कंपनियों पर मजदूरों का फूट रहा गुस्सा।         
जिला बैतूल मध्य प्रदेश में  छत्तीसगढ़और बिहार के मजदूर जोकि बैतूल में पिछले 6 वर्षे निरंतर रह रहे हैं जिसमें 23 वयस्क और 10 छोटे-छोटे मासूम बच्चे हैं जोकि भूख प्यास से व्याकुल यह मजदूर राशन एवं इलाज के लिए जिला प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं यह मजदूर गुजरात की कंपनी राधे कृष्ण कंस्ट्रक्शन के मालिक को पिछले 15 दिनों से फोन लगा रहे हैं फोन ना उठाने पर उन्हें व्हाट्सएप पर मैसेज भी किया गया मैसेज देखने के बाद भी कंपनी का मालिक कोई जवाब नहीं दे रहा ऐसे में इन मजदूरों के पास नाही राशन है और ना ही बच्चों का इलाज कराने के लिए कोई पैसे हैं मजदूरों का कहना है हमें मालिक से ₹40000 लेना बाकी है
 ऐसे में समाजसेवी चंद्रप्रभा चौकी कर पूनम गौड़ शैलेंद्र बिहारिया ने खाद्य सामग्री वितरण की अब सवाल यह उठता है दीनदयाल रसोई योजना जो कि हमारे बैतूल शहर में सभी जगह खाना पहुंचा रहा है लेकिन उत्कृष्ट स्कूल के पीछे जहां हॉस्टल बन रहा है वहां के मजदूरों का कहना है खाना आता जरूर है परंतु कभी खाना खराब निकलता है या कभी खिचड़ी कच्ची होती है जिसे खाकर बच्चों को लूज मोशन लग जाते हैं आज यह मजदूर परेशान हो चुके हैं जिनकी परेशानी सुनने वाला कोई नहीं है शासन प्रशासन से बार-बार अपनी समस्या अवगत कराने के बाद भी कहीं इनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है बैतूल से इमरान खान की रिपोर्ट


Popular posts
विजय दिवस पर हर्षोल्लाह के साथ आदिवासी गीत पर नाचते नजर आए पूर्व सैनिक
Image
मिलनपुर टोल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले लोग कहीं ना कहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओरिएंटल कंपनी के कर्मचारी एवं मिलनपुर टोल के कर्मचारी कहीं ना कहीं इस लूट के मामले में संदिग्ध नजर आ रहे हैं फिर भी पुलिस खामोश ?
Image
https://dpdindianews.blogspot.com/2023/12/blog-post_28.html
संघ की खामोश मेहनत, सफलता ने मचाया शोर* मतदान प्रतिशत बढ़ाने की नीति का कमाल। जीत का आधार आरएसएस ने ही किया तैयार।
Image
साढ़े तीन साल विपक्ष में रहने के बावजूद निलय डागा ने क्षेत्र का किया भरपूर विकास।। ललित राठौर
Image