भेल की अकाउंट्स ऑफिसर नेहा की खुदकुशी का मामला
हैदराबाद/भोपाल . हैदराबाद बीएचईएल की डिप्टी ऑफिसर (अकाउंट्स) नेहा चौकसे की खुदकुशी के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने नेहा का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। माना जा रहा है कि जल्द ही तेलंगाना पुलिस की टीम भोपाल आएगी। हालांकि, अभी परिजनों के बयान दर्ज नहीं हो सके हैं।
शुक्रवार को नेहा का अंतिम संस्कार किया गया। भोपाल निवासी नेहा ने साथियों की प्रताड़ना से तंग आकर गुरुवार को जान दे दी थी। नेहा ने सुसाइड नोट में बीएचईएल के डीजीएम रैंक के अफसर और उसके साथियों द्वारा फोन हैक किए जाने, प्रताड़ित करने, उत्पीड़न करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का जिक्र किया है। आत्महत्या से पहले नेहा ने अलग-अलग जगहों पर सहकर्मियों की हरकतों के बारे में शिकायत भी की थी। तेलंगाना पुलिस को फोन हैक किए जाने की शिकायत भी दर्ज कराई थी।