बैतूल अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी आदेशअनुसार स्वास्थ्य शिविर का निशुल्क किया गया आयोजन l

 खबर बैतूल मध्य प्रदेश

खास रिपोर्ट इमरान खान l


बैतूल अधीक्षक  सिद्धार्थ चौधरी आदेशअनुसार स्वास्थ्य शिविर का निशुल्क किया गया आयोजन l




रेडिएंस हॉस्पिटल नागपुर के  मनोज पुरोहित डाक्टर लतीफ रहमान का और रक्षित निरीक्षक मासकोले की टीम ने बैतूल पुलिस हॉस्पिटल में लगाया 2 दिन का कैंप l


जिसमें बैतूल जिले के सभी अधिकारियो और पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य की जांच की जिसमे सबसे ज्यादा हार्ड मरीज़ मिले डायबिटीज महिलाओं की समस्या गंभीर बीमारियो कि जांच की गई l


जिसमे 300 पुलिस कर्मी और अधिकारियो की जांच की गई सबसे ज्यादा हार्ट पेशेंट डायबिटीज के पेशेंट सामने आए l


रेडियंस हॉस्पिटल नागपुर का पुलिस स्वास्थ्य योजना से मान्यता प्राप्त अस्पताल है जिसमें कई गंभीर बीमारियों को कर किया जाता है l


बैतूल में नागपुर के डॉक्टरों की उपस्थिति l


डॉ मनोज पुरोहित मेडिसिन डॉक्टर दीपिका पुरोहित जिया डॉक्टर 

आर रहमान फिजिशियन डॉक्टर लतीफ रहमान बिजनेस कंसलटेंट डीआर मयूर राठौड़ डॉक्टर सलमान डॉक्टर शिफा खान व नर्सिंग टीम की के साथ बैतूल पुलिस अस्पताल में दे रहे हैं अपनी सेवाएं l


आईए जानते हैं विषय में डॉक्टरों ने क्या कहा l

Popular posts
मिलनपुर टोल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले लोग कहीं ना कहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओरिएंटल कंपनी के कर्मचारी एवं मिलनपुर टोल के कर्मचारी कहीं ना कहीं इस लूट के मामले में संदिग्ध नजर आ रहे हैं फिर भी पुलिस खामोश ?
Image
संघ की खामोश मेहनत, सफलता ने मचाया शोर* मतदान प्रतिशत बढ़ाने की नीति का कमाल। जीत का आधार आरएसएस ने ही किया तैयार।
Image
विजय दिवस पर हर्षोल्लाह के साथ आदिवासी गीत पर नाचते नजर आए पूर्व सैनिक
Image
बेटे ने पकड़ी गांव की राह,कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा को ग्रामीण ले रहे हाथों हाथ
Image
अर्ध शासकीय कर्मियों को मिलेगा न्याय,मानदेय के स्थान पर मिलेगा वेतनमान।।सुनील शर्मा*
Image