आज की  बड़ी कार्रवाई से तहसील क्षेत्र में रेत केेेे कारोबार से जुड़े सभी कारोबारी शुतुरमुर्ग की तरह लुका छुपी खेल रहे हैं।

जिला बैतूल-भैंस दे हीमें आज दिनांक 18.11.2019 को सूचना के आधार पर एसडीएम महोदय श्री आर एस बघेल के निर्देशानुसार भैंसदेही से कुकरू खामला की ओर जाने वाले ट्रक क्रमांक MH 29 T 1129 का पीछा कर अवैध रेत परिवहन करते हुए तहसीलदार भैंसदेही ओमप्रकाश चोरमा एवं राजस्व विभाग के दल द्वारा पकड़ा गया। उक्त ट्रक चिचोलीढाना के दीपक पिता श्रीराम नरवरे का है जिसका ड्राइवर सुनील ग्राम कौड़ियां में ट्रक खड़ा कर भाग गया। ट्रक में रेत रातामाटी से भरकर कूकरू खामला की ओर ले जाई जा रही थी। ट्रक में लगभग 15 घन मीटर रेत भरी हुई थी।
विधिवत कार्यवाही करते हुए ट्रक मय रेत के जप्त किया गया। तहसील भैंस देही में रेत माफिया के खिलाफ की गई इस  कार्रवाई  से रेत माफियाओं में हड़कंप मचा दिया रेत कााा अवैध खनन कर मध्य प्रदेश की सीमाा से बाहर ले जाने का प्रयास करने वाले रेेत माफियाओं के हाथ पांव फूल गए हैं आज की  बड़ी कार्रवाई से तहसील क्षेत्र में रेत केेेे कारोबार से जुड़े सभी कारोबारी शुतुरमुर्ग की तरह लुका छुपी खेल रहे हैं।


Popular posts
https://dpdindianews.blogspot.com/2023/12/blog-post_28.html
संघ की खामोश मेहनत, सफलता ने मचाया शोर* मतदान प्रतिशत बढ़ाने की नीति का कमाल। जीत का आधार आरएसएस ने ही किया तैयार।
Image
साढ़े तीन साल विपक्ष में रहने के बावजूद निलय डागा ने क्षेत्र का किया भरपूर विकास।। ललित राठौर
Image
विजय दिवस पर हर्षोल्लाह के साथ आदिवासी गीत पर नाचते नजर आए पूर्व सैनिक
Image
मिलनपुर टोल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले लोग कहीं ना कहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओरिएंटल कंपनी के कर्मचारी एवं मिलनपुर टोल के कर्मचारी कहीं ना कहीं इस लूट के मामले में संदिग्ध नजर आ रहे हैं फिर भी पुलिस खामोश ?
Image