अमिताभ बच्चन ने साफ किया इनकार, बोले- इनका कर्ज नहीं चुकाऊंगा...
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फैन फॉलोइंग बहुत जबरदस्त है, और उनके फैन्स को उनका अंदाज बहुत ही कमाल का लगता है. लेकिन अमिताभ बच्चन ने हाल ही में यह साफ कर दिया है कि उनका इरादा कर्ज चुकाने का नहीं। मुख्य भाग
- अमिताभ बच्चन ने कही यह बात
- रजनीकांत भी साथ आए नजर
- 'झुंड' है बिग बी की अगली फिल्म
नई दिल्ली:
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फैन फॉलोइंग बहुत जबरदस्त है, और उनके फैन्स को उनका अंदाज बहुत ही कमाल का लगता है. लेकिन अमिताभ बच्चन ने हाल ही में यह साफ कर दिया है कि उनका इरादा कर्ज चुकाने का नहीं है. जी हां, बिल्कुल सही. यह कर्ज किसी और का नहीं बल्कि उन फैन्स का है, जो उन्हें दिलोजान से प्यार करते हैं. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने बुधवार को कहा कि इन सालों में फैन्स का जो प्यार उन्हें मिला है, वह एक कर्ज है जिसे वह कभी चुकाना नहीं चाहेंगे. इस तरह अमिताभ बच्चन ने अपने फैन्स को सम्मान दिया
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के उद्घाटन समारोह के दौरान यह बात कही. यहां पर उन्हें रजनीकांत (Rajinikanth) के साथ सम्मानित भी किया गया. अमिताभ बच्चन ने कहा, 'मैं सबसे ज्यादा अपने फैन्स का आभारी हूं. मेरे अच्छे-बुरे समय में आप मेरे साथ रहे और मैं हमेशा से यह कहता आया हूं कि मैं आपके प्यार और सम्मान के कर्ज तले दबा हूं. मैं इस कर्ज को कतई चुकाना नहीं चाहता क्योंकि मैं इसे हमेशा अपने साथ रखना चाहता हूं.'
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने रजनीकांत (Rajinikanth) के साथ अपनी दोस्ती के बार में कहा कि वह उन्हें अपने घर के सदस्य की तरह ही मानते हैं. अमिताभ बच्चन ने कहा, 'मैं रजनीकांत को अपने परिवार का सदस्य मानता हूं. हम दोनों एक दूसरे को सलाह देते हैं, और कई बार इस सलाह पर अमल भी नहीं करते हैं. लेकिन इसी तरह की रिलेशनशिप है. वह हमें बहुत इंस्पायर करते हैं.'