अमिताभ बच्चन अपने अंदाज से दर्शकों को टीवी पर बांधे रखते हैं।

कौन बनेगा करोड़पति' टीवी के पॉपुलर शो में से एक है। टीआरपी की लिस्ट में भी शो टॉप में जगह बनाने में कामयाब रहता है। अमिताभ बच्चन अपने अंदाज से दर्शकों को टीवी पर बांधे रखते हैं। शो में अमिताभ हमेशा दर्शकों का हंसाने और उन्हें खुश करने के लिए अक्सर चुटकुले और कविताएं कहते रहते हैं। लेकिन कभी-कभी शो में कुछ कंस्टेंट की आपबीती सुनकर बीग बी के साथ ही साथ दर्शक भी इमोशलन हो जाते हैं। कुछ ऐसा ही आज आने वाले एपिसोड में देखा जाए है। आज केबीसी के मंच पर ग्वालियर ( मध्यप्रदेश) की सुषमा सिंह कौन बनेगा करोड़पति में पहुंची। हॉट सीट पर बैठने के बाद  सुषमा सिंह अपनी आप बीती सुनाकर सभी को इमोशनल कर देती हैं। शो में सुषमा सिंह ने दर्शकों से गैस गीजर को लेकर सभी को चेतावनी देते हुए कहा कि गैस गीजर मशीन कभी भी अपने बंद कमरे में न लगाएं।  


महलगांव स्थित गायत्री हाईस्कूल की प्रिंसिपल सुषमा सिंह चौहान का कहना है कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट में बैठने का सपना था। इसके लिए मैं कई वर्षों से प्रयासरत थी। इस बार लक ने साथ दिया और मैं अपने सपने को पूरा कर सकी। फास्ट फिंगर का इस्तेमाल कर हॉट सीट पर बैठी सुषमा काफी भावुक नजर आईं। 


केबीसी मेकर्स ने आज आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो रिलीज किया है।जिसमें सुषमा हॉट सीट पर अमिताभ के सामने अपनी आपबीती बयां कर रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि सुषमा बता रही हैं कि कैसे वह अपने बेटे को खोने से बच गई हैं। उन्होंने बताया कि जब उनका बेटा 10 क्लास में था एक दिन नहाने के लिए बॉथरुम में गया और गीजर ऑन कर वह सभी खिड़की दरवाजे बंद कर लिया। उसके बाद बॉथरुम में कार्बन डाई आक्साइड की वजह से वह बेहोश होकर बॉथरुम गिर गया। इसके बाद उन्होंने बताया कि कार्बन डाई आक्साइड की वजह से उनके बेटे की हालत बेहद खराब हो गई । 


Popular posts
संघ की खामोश मेहनत, सफलता ने मचाया शोर* मतदान प्रतिशत बढ़ाने की नीति का कमाल। जीत का आधार आरएसएस ने ही किया तैयार।
Image
देश की आन बान शान हमारा राष्ट्रीय तिरंगा l
Image
बैतूल अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी आदेशअनुसार स्वास्थ्य शिविर का निशुल्क किया गया आयोजन l
Image
मिलनपुर टोल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले लोग कहीं ना कहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओरिएंटल कंपनी के कर्मचारी एवं मिलनपुर टोल के कर्मचारी कहीं ना कहीं इस लूट के मामले में संदिग्ध नजर आ रहे हैं फिर भी पुलिस खामोश ?
Image
16 दिसंबर विजय दिवस के अवसर पर शहीद दीपक को श्रद्धांजलि*
Image