जिला बैतूल-बैतूल जिला अभिभाषक संघ के तत्वाधान में आयोजित संगोष्ठी अधिवक्ता न्यायाधीश गण के इस कार्यक्रम में हमारे जिला बार के अधिवक्ता सदस्य पूर्व जिला सचिव श्री अनूप सोनी जी के द्वारा मधुर संगीत की बेला से संगोष्ठी को सफल बनाया श्री सोनी जी कुछ समय से संगीत के समंदर में गोते लगा रहे हैैं संगीत के सफलतम रियाज के बाद जिला अभिभाषक संघ के मंच से बड़े मधुर संगीत के गीत गाकर अधिवक्ता साथियों और न्यायाधीश गणों के बीच में समा बांधा जब तक कार्यक्रम का शुभारंभ नहीं हुआ तब तक अनूप सोनी जी ने 10,,15 गीतों से शमा बांधे रखा गीत में एक मुख्य गीत था यह शाम मस्तानी मदहोश की जाए कोई डोर,,,सोनी जी के इस प्रयास के लिए और म्यूजिकल ग्रुप के लिए हम सभी अधिवक्ता साथियों की ओर से बहुत सारा साधुवाद आभार वंदन अभिनंदन।
बैतूल अभिभाषक संघ के कार्यक्रम में श्री अनूप सोनी अधिवक्ता के द्वारा मधुर संगीत से संगोष्ठी में समा बांधा