बैतूल कलेक्टर ने अवैध शराब बनाने वालों के उड़ाए होश निर्देश पर आबकारी अधिकारी कर्मचारियों ने की कार्यवाही तेज।

जिला बैतूल:-श्रीमान कलेक्टर महोदय तेजस्वी एस नायक, जिला-बैतूल के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार उरांव के मार्गदर्शन में आज दिनांक 17/11/2019 को मुलताई वृत में मोरखा,महुआढाना,डूडरिया,विसखान लीलाझर ,दुनाव क्षेत्र में दबिश की गई ।वृत सारणी में मोरडोंगरी, वाकुड़, वैलोड,पुरानी सारणी, शोभापुर में दबिश दी गयीं। उक्त कार्यवाही में  धारा 34(1)क,34(1)च मध्यप्रदेशआबकारी अधिनियम 1915  के 10 आपराधिक
प्रकरण कायम किये गये ,जिसमे 11 पाव देशी प्लेन मदिरा,135 लीटर महुआ शराब लगभग 1350किलो महुआ लाहन बरामद हुआ जिसका अनुमानित मूल्य 81600 ₹,
उक्त कार्यवाही मे सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार माहोरे आबकारी उपनिरीक्षक श्री दिलीप कुमार भादे ,श्री राजेश वट्टी आबकारी आरक्षक श्री मदनलाल सूर्यवंशी श्री हरिदास पाटिल श्री जगन्नाथ गुरवे, कुँवर शाह धुर्वे का योगदान रहा। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।


Popular posts
साढ़े तीन साल विपक्ष में रहने के बावजूद निलय डागा ने क्षेत्र का किया भरपूर विकास।। ललित राठौर
Image
विजय दिवस पर हर्षोल्लाह के साथ आदिवासी गीत पर नाचते नजर आए पूर्व सैनिक
Image
मिलनपुर टोल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले लोग कहीं ना कहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओरिएंटल कंपनी के कर्मचारी एवं मिलनपुर टोल के कर्मचारी कहीं ना कहीं इस लूट के मामले में संदिग्ध नजर आ रहे हैं फिर भी पुलिस खामोश ?
Image
https://dpdindianews.blogspot.com/2023/12/blog-post_28.html
संघ की खामोश मेहनत, सफलता ने मचाया शोर* मतदान प्रतिशत बढ़ाने की नीति का कमाल। जीत का आधार आरएसएस ने ही किया तैयार।
Image