जिला बैतूल:-श्रीमान कलेक्टर महोदय तेजस्वी एस नायक, जिला-बैतूल के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार उरांव के मार्गदर्शन में आज दिनांक 17/11/2019 को मुलताई वृत में मोरखा,महुआढाना,डूडरिया,विसखान लीलाझर ,दुनाव क्षेत्र में दबिश की गई ।वृत सारणी में मोरडोंगरी, वाकुड़, वैलोड,पुरानी सारणी, शोभापुर में दबिश दी गयीं। उक्त कार्यवाही में धारा 34(1)क,34(1)च मध्यप्रदेशआबकारी अधिनियम 1915 के 10 आपराधिक
प्रकरण कायम किये गये ,जिसमे 11 पाव देशी प्लेन मदिरा,135 लीटर महुआ शराब लगभग 1350किलो महुआ लाहन बरामद हुआ जिसका अनुमानित मूल्य 81600 ₹,
उक्त कार्यवाही मे सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार माहोरे आबकारी उपनिरीक्षक श्री दिलीप कुमार भादे ,श्री राजेश वट्टी आबकारी आरक्षक श्री मदनलाल सूर्यवंशी श्री हरिदास पाटिल श्री जगन्नाथ गुरवे, कुँवर शाह धुर्वे का योगदान रहा। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
बैतूल कलेक्टर ने अवैध शराब बनाने वालों के उड़ाए होश निर्देश पर आबकारी अधिकारी कर्मचारियों ने की कार्यवाही तेज।