बंद. कमरे में लाश मिलने से शंकर नगर में फैली सनसनी
बैतूल। शहर के भग्गुढाना शंकर नगर क्षेत्र में बुधवार शाम को उस समय सनसनी फैल गई, जब यह सामने आया कि एक बंद मकान में अंदर लाश है। लोगों ने तत्काल गंज थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर जब तक पहुंची तब तक यह सामने आया कि अंदर एक पुरूष और एक महिला की लाश है। इसी दौरान यह भी सामने आया कि इसके अतिरिक्त एक और महिला की लाश है। समाचार लिखे जाने तक एफएसएल का इंतजार किया जा रहा था। पुलिस का कहना है कि जब एफएसएल आएगी तब ही स्थिति स्पष्ट होगी। वहां लोगों द्वारा जो पुलिस को बताया जा रहा था, उसके अनुसार तो पुरूष है वह संभवत: फर्नीचर मार्ट व्यवसायी नंदू मालवीय है और दूसरी महिला को लेकर लोगों का पुलिस को कहना था कि वह फुलवा नामक एक आदिवास महिला है, जो कि नंदू के साथ ही रहती है। वहीं तीसरी महिला को लेकर यह अंदेशा है कि वह शायद इनके यहां काम करने वाली नौकरानी है। अंदेशा यह जताया जा रहा है कि पिछले दो-तीन दिन से यह लाश बंद है। मौत कैसे हुई, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन लोगों की चर्चा के अनुसार यह मर्डर हो सकता है। पुलिस के अनुसार भी मर्डर की संभावना ज्यादा है। एफएसएल टीम आने के बाद ही सारी स्थिति स्पष्ट होगी। इस हत्याकांड में अभी तक पूरे 24 घंटे बीत चुके हैं लेकिन कोई सुराग पुलिस के हाथ में नहीं लगा है अंधे कत्लल प्रकरण नजर आ रहा है
बंद. कमरे में लाश मिलने से शंकर नगर में फैली सनसनी