भोपाल:- एयरसन एक्सप्रेस न्यूज़ भोपाल मैं आज रात को कुछ ऐसा नजारा दिखाई दिया जो कुछ समय से बॉलीवुड में नजर आ रहा है नजारा कुछ खास नहीं था लेकिन फिर भी कहे तो सड़कों के किनारों पर चौक चौराहे पर बस स्टैंड रेलवे स्टेशन पर मस्जिद मंदिर पर गुरुद्वारा गिरजा घर पर संगीत व साज बजाने,, गाने वाले को फिल्मी दुनिया में भेजने की पूरी तैयारी समाज के लोगों ने कर रखी है । पिछले कुछ दिनों पहले कोलकाता बस स्टैंड रेलवे स्टेशन पर गीत गाने वाली महिला रानू मंडल को एक सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के जरिए बॉलीवुड में स्थान मिला उसको देखते हुए आज हर कोई भीख मांगने वाला भिकारी जो संगीत के साथ घूमता है गाते हुए उसका वीडियो बनाने में लग जाते हैं आज हर शहर में होने लगा है कुछ समय से कुछ ऐसे ही वीडियो और रानू मंडल के बाद में देखने और सुनने को मिले ऐसे ही आज 8:30 बजे भोपाल शहर में ऐसी कुछ भिखारियों की टोली गाना गा रही थी जिसे शहर के कुछ लोग अपने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल करने की तैयारी में नजर आए उन्हें लगता है हर सड़क पर गाने वाला बॉलीवुड का सितारा है लेकिन क्या सारे कलाकार सड़कों पर है या सड़कों पर कलाकार हैं लेकिन रोमांचित करने वाली बात यह है कि संगीत का जो सही आनंद है वह साजिनदो के साथ जो लोग संगीत में अपना जीवन अर्पित करते हैं रियाज करते हैं घरआने में संगीत को सीखते हैं अच्छी गुरुओं के शागिर्द बनकर ऐसे गीतकार संगीतकार जो मेहनत कर समाज को एक अच्छा संगीत जो करण पिरय हो भेंट करते हैं ऐसे मेहनतकश लोगों पर किसी का ध्यान नहीं होता लेकिन कहावत के अनुसार कि कोयले की खदान में हीरा होता है ऐसे ही चौक चौराहे पर सड़कों पर संगीतकार मिलते हैं गीतकार मिलते हैं आज वह चीज हमें यहां भोपाल में नजर आई एक दुकानदार अपने सामान के प्रचार प्रसार के लिए इवेंट का आयोजन करता है संगीत का मजाक बना देता है जिससे कोई भी गलत नहीं कहता क्यों ,, क्योंकि वह कुछ भी कर सकता है मजाक बनाना मजाक उड़ाना आम बात होती है क्यों की वह पूंजीपति है यह सब देख कर आज ऐसा लगा कि संगीत का दम निकाल रहे हैं जोकि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सोर बनकर रह जाएगा,, तो,,,,जागो दोस्तों संगीत का सवेरा कुछ और है थोड़ा अतीत में जाओ जाकर उसकी गहराई को नापो और अपना कर उसको आत्मसात करो। जो हमारा पुराना संगीत है।। ।।।।।।।।।। साथ ही कुछ ऐसी भिखारियों की तस्वीर जो आज करोड़पति संगीत ने जिन्हें बनाया अमीर फिर भी भिकारी है।,।।।।।।।।।।
भोपाल मैं आज रात को कुछ ऐसा नजारा दिखाई दिया जो कुछ समय से बॉलीवुड में नजर आ रहा है नजारा कुछ खास नहीं था लेकिन फिर भी कहे तो सड़कों के किनारों पर चौक चौराहे पर बस स्टैंड रेलवे