चलते प्लेन के पास अचानक गिरी बिजली, वायरल हुआ खतरनाक सीन ।

चलते प्लेन के पास अचानक गिरी बिजली, पायलट ने किया फिर कुछ ऐसा... देखें 


न्यूजीलैंड के कैंटरबरी क्षेत्र में बुधवार को तेज आंधी ने सभी को हैरान कर दिया. इसी बीच एक वीडियो वायरल हुआ, जिसको पायलट ने कैप्चर किया. वीडियो में प्लेन के पास बिजली को गिरते हुए देखा गया








चलते प्लेन के पास अचानक गिरी बिजली, वायरल हुआ खतरनाक सीन




न्यूजीलैंड के कैंटरबरी क्षेत्र में बुधवार को तेज आंधी ने सभी को हैरान कर दिया. इसी बीच एक वीडियो वायरल हुआ, जिसको पायलट ने कैप्चर किया. सीन में प्लेन के पास बिजली को गिरते हुए देखा गया. क्राइस्टचर्च एयरपोर्ट पर तेज आंधी के बीच अमीरात ए 380 एयरबस विमान रन-वे पर चल रहा था. उसके पास अचानक बिजली गिरी और एक पायलट ने इसे कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया


जिस पायलट ने इस घटना को रिकॉर्ड किया, उसका नाम डेनियल कुरी है. उन्होंने ये शॉर्ट क्लिप वहां के लोकल चैनल वन न्यूज से शेयर की. जिसमें देखा जा सकता है कि जिस वक्त प्लेन घूम रहा है, उसी वक्त बिजली गिरी.

कुरी ने स्टफ.एनजेड को कहा कि वह क्राइस्टचर्च एयरपोर्ट पर ही काम करता है. उसने बुधवार दोपहर करीब 3.30 बजे ये सीन रिकॉर्ड किया.


कुरी के साथी ने कहा, ''हम विमान से सभी यात्रियों को उतारने के लिए इंतजार कर रहे थे. खराब मौसम के कारण हमें यात्रियों को उतारना ठीक नहीं लगा. बिजली गिरने से किसी भी यात्री को कुछ नहीं हुआ है.''





Popular posts
संघ की खामोश मेहनत, सफलता ने मचाया शोर* मतदान प्रतिशत बढ़ाने की नीति का कमाल। जीत का आधार आरएसएस ने ही किया तैयार।
Image
देश की आन बान शान हमारा राष्ट्रीय तिरंगा l
Image
बैतूल अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी आदेशअनुसार स्वास्थ्य शिविर का निशुल्क किया गया आयोजन l
Image
मिलनपुर टोल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले लोग कहीं ना कहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओरिएंटल कंपनी के कर्मचारी एवं मिलनपुर टोल के कर्मचारी कहीं ना कहीं इस लूट के मामले में संदिग्ध नजर आ रहे हैं फिर भी पुलिस खामोश ?
Image
16 दिसंबर विजय दिवस के अवसर पर शहीद दीपक को श्रद्धांजलि*
Image