दिल्ली में प्रदूषण को लेकर संसद में छिड़ी बहस दिल्ली का जीवन हुआ खतरों से भरा सांस लेने में परेशानी।

BJP सांसद बोले- पहले सिर्फ केजरीवाल खांस रहे थे अब पूरा शहर खांस रहा, तो 'AAP' का आया यह Reaction


आम आदमी पार्टी (AAP) ने मंगलवार को BJP सांसद प्रवेश वर्मा की प्रदूषण पर संसद में चर्चा के दौरान उन टिप्पणियों को 'बेहद खराब' बताया कि पहले केवल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) खांस रहे थे, लेकिन अब पूरा शहर और सदन के सदस्य खांस रहे हैं.





नई दिल्ली: 

आम आदमी पार्टी प्रदूषण के मुद्दे पर संसद में चर्चा।


प्रवेश वर्मा पर बरसते हुए 'आप' के प्रवक्ता राघव चड्ढा ने कहा कि ये टिप्पणियां 'बेहद खराब' हैं. उन्होंने कहा, 'यह भाजपा के बौद्धिक और सांस्कृतिक दिवालियएपन को दिखाती है कि वह इस स्तर तक गिर गए हैं जहां किसी की खुद की आपराधिक लापरवाही और वायु प्रदूषण के मुद्दे की ओर उदासीनता को न्यायसंगत ठहराने के लिए किसी के स्वास्थ्य और परिवार के सदस्यों पर इस हद तक निजी हमले किए जा रहे हैं.' उन्होंने कहा, 'मैं जवाब देकर उनकी टिप्पणियों को तवज्जो भी नहीं देना चाहता. अगर भाजपा सोचती है कि मुख्यमंत्री को कोसकर और उनके परिवार के खिलाफ अपमानजनक बयान देकर वायु प्रदूषण का स्तर कम करने में मदद मिल सकती है तो आपका सुबह से लेकर शाम तक ऐसा करने के लिए स्वागत है.'


प्रदूषण पर संसदीय चर्चा में दिल्ली भाजपा के सात में से चार सांसदों के अनुपस्थित रहने की रिपोर्टों पर चड्ढा ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने हमेशा कहा है कि भाजपा के नेता प्रदूषण के मुद्दे पर गंभीर नहीं हैं और इसका सबूत है कि विजेंदर गुप्ता ने खुलकर सम-विषय योजना का उल्लंघन किया और उसका मजाक बनाया. उन्होंने कहा, 'गौतम गंभीर एक और महत्वपूर्ण बैठक में शामिल नहीं हुए. स्वास्थ्य मंत्री लोगों को गाजर खाने की सलाह दे रहे हैं तथा उत्तर प्रदेश में एक और मंत्री कह रहे हैं कि प्रदूषण कम करने के लिए इंद्र भगवान से प्रार्थना करनी चाहिए.' 


आप नेता ने कहा, 'दिल्ली भाजपा के केवल तीन सांसद मौजूद रहे और चार अनुपस्थित रहे, यह दिखाता है कि जब दिल्ली और उत्तर भारत के लोगों के श्वसन संबंधी स्वास्थ्य की बात आती है तो भाजपा आपराधिक लापरवाही और उदासीनता दिखाती है.'आम आदमी पार्टी (AAP) ने मंगलवार को BJP सांसद प्रवेश वर्मा की प्रदूषण पर संसद में चर्चा के दौरान उन टिप्पणियों को 'बेहद खराब' बताया कि पहले केवल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) खांस रहे थे, लेकिन अब पूरा शहर और सदन के सदस्य खांस रहे हैं.प्रदूषण के मुद्दे पर संसद में चर्चा के दौरान वर्मा ने केजरीवाल पर शहर में वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए कुछ न करने का आरोप लगाया और इस समस्या के लिए पड़ोसी राज्यों के किसानों को जिम्मेदार ठहराने के लिए उनकी आलोचना की. उन्होंने कहा कि पहले मुख्यमंत्री खांसते थे, लेकिन अब पूरा शहर और सदन के सदस्य खांस रहे हैं.





Popular posts
संघ की खामोश मेहनत, सफलता ने मचाया शोर* मतदान प्रतिशत बढ़ाने की नीति का कमाल। जीत का आधार आरएसएस ने ही किया तैयार।
Image
देश की आन बान शान हमारा राष्ट्रीय तिरंगा l
Image
बैतूल अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी आदेशअनुसार स्वास्थ्य शिविर का निशुल्क किया गया आयोजन l
Image
मिलनपुर टोल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले लोग कहीं ना कहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओरिएंटल कंपनी के कर्मचारी एवं मिलनपुर टोल के कर्मचारी कहीं ना कहीं इस लूट के मामले में संदिग्ध नजर आ रहे हैं फिर भी पुलिस खामोश ?
Image
16 दिसंबर विजय दिवस के अवसर पर शहीद दीपक को श्रद्धांजलि*
Image