जादू टोने के शक में दबंगों ने जंगल में ले जाकर कि एक बुजुर्ग की हत्या ।

जिला होशंगाबाद:-होशंगाबाद की पिपरिया थाना में एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया पिपरिया क्षेत्र के कुछ बाहुबली दबंगों ने अपने माता-पिता पर जादू टोने के शक में एक अधेड़  बुजुर्ग को घने जंगल में ले जाकर जिंदा जलाया मृतक के अचानक ऐसे गायब होने से परिवार के लोग काफी परेशान हो गए थे कई जगह ढूंढने के बाद में जब मृतक का कहीं पता नहीं चला तो परिवार के लोग पिपरिया थाना में अपनी फरियाद लेकर पहुंचे उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि कल से लापता है जांच के उपरांत पता चला कि गांव के ही दबंगों के द्वारा जंगल में ले जाकर जिंदा जला दिया गया पुलिस टीम के एहतियात और सजगता के कारण सभी आरोपी को गिरफ्तार कर खाने में पूछताछ की गई पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल किया इसके आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया इस पूरे मामले को तत्काल एक्शन लेकर सुलझाने में पुलिस टीम प्रशंसा के काबिल है।                               


Popular posts
विजय दिवस पर हर्षोल्लाह के साथ आदिवासी गीत पर नाचते नजर आए पूर्व सैनिक
Image
मिलनपुर टोल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले लोग कहीं ना कहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओरिएंटल कंपनी के कर्मचारी एवं मिलनपुर टोल के कर्मचारी कहीं ना कहीं इस लूट के मामले में संदिग्ध नजर आ रहे हैं फिर भी पुलिस खामोश ?
Image
https://dpdindianews.blogspot.com/2023/12/blog-post_28.html
संघ की खामोश मेहनत, सफलता ने मचाया शोर* मतदान प्रतिशत बढ़ाने की नीति का कमाल। जीत का आधार आरएसएस ने ही किया तैयार।
Image
साढ़े तीन साल विपक्ष में रहने के बावजूद निलय डागा ने क्षेत्र का किया भरपूर विकास।। ललित राठौर
Image