ताप्ती मेला शुरू हो गया है। दस दिन बाद भी मेला स्थल पर दुकान लगाने की सुविधा उपलब्ध।
बजरी का ढेर होने से आवाजाही में हो रही परेशानियां
नगर में कार्तिक पूर्णिमा से ताप्ती मेला शुरू हो गया है। दस दिन बाद भी मेला स्थल पर दुकान लगाने और सुविधा उपलब्ध कराने का काम जारी है। गुरुवार को साप्ताहिक बाजार के दिन मेले में लोग खरीदी करने पहुंचे। इस दौरान मेला स्थल पर झूले और उसके आसपास दुकानें लगी हुई थी। इसके अलावा अन्य स्थानों पर विभिन्न सामग्रियों की दुकान लगने का काम जारी था। नगर पालिका खेड़ली बाजार रोड से मेला परिसर में पहुंचने के मार्ग को व्यवस्थित करने में जुटी हुई है। रोड से मेला परिसर में जाने वाले मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे और असमतल होने से पैदल चलने में भी परेशानी हो रही थी। इसे देखते हुए नपा ने मार्ग पर सीमेंट-क्रांकिट का मलबा डाल दिया था। जिससे भी मार्ग पर आवाजाही मुश्किल हो रही थी। अब नपा ने मार्ग को व्यवस्थित करने के लिए बजरी डालना शुरू किया है। मंगलवार को नपा ने डंपर से मार्ग पर बजरी डाली थी। जिसे अभी फैलाया नहीं गया है। दुकानदारों का कहना है मार्ग जल्द व्यवस्थित किया जाना चाहिए। चार दिन बाद रविवार तक मेले में पूरी दुकाने लग जाएगी। इसके बाद मेले में लोगों की भीड़ उमड़ेगी।