जिला बैतूल मुल्ताई ताप्ती मेला शुरू हो गया है। दस दिन बाद भी मेला स्थल पर दुकान लगाने की सुविधा उपलब्ध।





 ताप्ती मेला शुरू हो गया है। दस दिन बाद भी मेला स्थल पर दुकान लगाने की सुविधा उपलब्ध।















बजरी का ढेर होने से आवाजाही में हो रही परेशानियां

नगर में कार्तिक पूर्णिमा से ताप्ती मेला शुरू हो गया है। दस दिन बाद भी मेला स्थल पर दुकान लगाने और सुविधा उपलब्ध कराने का काम जारी है। गुरुवार को साप्ताहिक बाजार के दिन मेले में लोग खरीदी करने पहुंचे। इस दौरान मेला स्थल पर झूले और उसके आसपास दुकानें लगी हुई थी। इसके अलावा अन्य स्थानों पर विभिन्न सामग्रियों की दुकान लगने का काम जारी था। नगर पालिका खेड़ली बाजार रोड से मेला परिसर में पहुंचने के मार्ग को व्यवस्थित करने में जुटी हुई है। रोड से मेला परिसर में जाने वाले मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे और असमतल होने से पैदल चलने में भी परेशानी हो रही थी। इसे देखते हुए नपा ने मार्ग पर सीमेंट-क्रांकिट का मलबा डाल दिया था। जिससे भी मार्ग पर आवाजाही मुश्किल हो रही थी। अब नपा ने मार्ग को व्यवस्थित करने के लिए बजरी डालना शुरू किया है। मंगलवार को नपा ने डंपर से मार्ग पर बजरी डाली थी। जिसे अभी फैलाया नहीं गया है। दुकानदारों का कहना है मार्ग जल्द व्यवस्थित किया जाना चाहिए। चार दिन बाद रविवार तक मेले में पूरी दुकाने लग जाएगी। इसके बाद मेले में लोगों की भीड़ उमड़ेगी। 









Popular posts
विजय दिवस पर हर्षोल्लाह के साथ आदिवासी गीत पर नाचते नजर आए पूर्व सैनिक
Image
मिलनपुर टोल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले लोग कहीं ना कहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओरिएंटल कंपनी के कर्मचारी एवं मिलनपुर टोल के कर्मचारी कहीं ना कहीं इस लूट के मामले में संदिग्ध नजर आ रहे हैं फिर भी पुलिस खामोश ?
Image
संघ की खामोश मेहनत, सफलता ने मचाया शोर* मतदान प्रतिशत बढ़ाने की नीति का कमाल। जीत का आधार आरएसएस ने ही किया तैयार।
Image
साढ़े तीन साल विपक्ष में रहने के बावजूद निलय डागा ने क्षेत्र का किया भरपूर विकास।। ललित राठौर
Image
https://dpdindianews.blogspot.com/2023/12/blog-post_28.html