कलेक्टर की शक्ति से अवैध शराब माफियाओं में हड़कंप लगातार कार्यवाही

जिला बैतूल: श्रीमान- कलेक्टर महोदय तेजस्वी एस नायक, जिला-बैतूल के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार उरांव के मार्गदर्शन में दिनांक 18/09/2019 को चिचोली वृत में  लाल रंग की अल्टो कर क्रमांक mp 20 ca 2288 से 6 पेटी में 52.92 लीटर अवैध देशी एवम् विदेशी मदिरा जब्त कर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम1915 संशोधन2000 की धारा 34(1),34(2) के तहत प्रकरण  कायम किया गया था ।  उक्त प्रकरण में  विवेचना  आधार पर ज्ञात आरोपी को आज दिनांक 18/11/2019  को मारूति अल्टो में परिवहन करने वाले आरोपी अमित आर्य पिता देवेन्द्र आर्य जाति कलर निवासी मोहदा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।  उक्त कार्यवाही मे सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार माहोरे आबकारी उपनिरीक्षक श्री दिलीप कुमार भादे ,श्री राजेश वट्टी आबकारी आरक्षक श्री  कुँवर शाह धुर्वे का योगदान रहा।


Popular posts
साढ़े तीन साल विपक्ष में रहने के बावजूद निलय डागा ने क्षेत्र का किया भरपूर विकास।। ललित राठौर
Image
विजय दिवस पर हर्षोल्लाह के साथ आदिवासी गीत पर नाचते नजर आए पूर्व सैनिक
Image
मिलनपुर टोल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले लोग कहीं ना कहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओरिएंटल कंपनी के कर्मचारी एवं मिलनपुर टोल के कर्मचारी कहीं ना कहीं इस लूट के मामले में संदिग्ध नजर आ रहे हैं फिर भी पुलिस खामोश ?
Image
https://dpdindianews.blogspot.com/2023/12/blog-post_28.html
संघ की खामोश मेहनत, सफलता ने मचाया शोर* मतदान प्रतिशत बढ़ाने की नीति का कमाल। जीत का आधार आरएसएस ने ही किया तैयार।
Image