जिला बैतूल: श्रीमान- कलेक्टर महोदय तेजस्वी एस नायक, जिला-बैतूल के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार उरांव के मार्गदर्शन में दिनांक 18/09/2019 को चिचोली वृत में लाल रंग की अल्टो कर क्रमांक mp 20 ca 2288 से 6 पेटी में 52.92 लीटर अवैध देशी एवम् विदेशी मदिरा जब्त कर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम1915 संशोधन2000 की धारा 34(1),34(2) के तहत प्रकरण कायम किया गया था । उक्त प्रकरण में विवेचना आधार पर ज्ञात आरोपी को आज दिनांक 18/11/2019 को मारूति अल्टो में परिवहन करने वाले आरोपी अमित आर्य पिता देवेन्द्र आर्य जाति कलर निवासी मोहदा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही मे सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार माहोरे आबकारी उपनिरीक्षक श्री दिलीप कुमार भादे ,श्री राजेश वट्टी आबकारी आरक्षक श्री कुँवर शाह धुर्वे का योगदान रहा।
कलेक्टर की शक्ति से अवैध शराब माफियाओं में हड़कंप लगातार कार्यवाही