कन्नौज: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra-Lucknow Expressway) पर बुधवार देर रात भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई.

कन्नौज. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कन्नौज (Kannauj) में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra-Lucknow Expressway) पर बुधवार देर रात तेज रफ्तार बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस भीषण सड़क हादसे (Road Accident) में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए. रात्रि कालीन बस ड्राइवर पर किसी का नियंत्रण नहीं होता परिवहन विभाग इसमें अनदेखी करता शराब के नशे में चालक के द्वारा बस चलाई जाती है और मासूम बेगुनाह लोगोंं की जानो माल से खिलवाड़ किया जाता है तेज रफ्तार से वाहन चलाते समय बस का समय मिलाने के लिए तेज रफ्तार से बगैर सुरक्षा के कोई उपाय या इंतजाम किए परिवहन विभाग के द्वारा सख्त कानून बनानेे के बााद मेंभी शराब के नशे में बेपरवाह चालकों केे हाथ में वाहन देकर लोगों की जान-माल से खेला जाता है क्या यह सही है के लोगों की जान इतनी सस्ती हो गई है पैसे के लालच में बस चालक बस मालिक अनियंत्रित गति से वाहन चलाकर लोगों को दुर्घटना में घायल एवं मृत्युुु का मुख्य देखनेे के विवश करते हैं।


Popular posts
विजय दिवस पर हर्षोल्लाह के साथ आदिवासी गीत पर नाचते नजर आए पूर्व सैनिक
Image
मिलनपुर टोल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले लोग कहीं ना कहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओरिएंटल कंपनी के कर्मचारी एवं मिलनपुर टोल के कर्मचारी कहीं ना कहीं इस लूट के मामले में संदिग्ध नजर आ रहे हैं फिर भी पुलिस खामोश ?
Image
https://dpdindianews.blogspot.com/2023/12/blog-post_28.html
संघ की खामोश मेहनत, सफलता ने मचाया शोर* मतदान प्रतिशत बढ़ाने की नीति का कमाल। जीत का आधार आरएसएस ने ही किया तैयार।
Image
साढ़े तीन साल विपक्ष में रहने के बावजूद निलय डागा ने क्षेत्र का किया भरपूर विकास।। ललित राठौर
Image