मध्य प्रदेश : बैतूल : जिला अभिभाषक संघ बैतूलके द्वारा 29 तारीख को एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें विषय थे बेंच और बार वही दूसरा सब्जेक्ट लोक अदालत इन दोनों पर आयोजित इस संगोष्ठी में मध्य प्रदेश के एवं जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता गण जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय एवं जिले में पदस्थ न्यायाधीश गण वरिष्ठ अधिवक्ता गण एवं कनिष्ठ अधिवक्ता गणों ने उपस्थित होकर इस संगोष्ठी में भागीदारी की जहां एक ओर बार के चुनाव का उत्साह अधिवक्ता में था लेकिन किसी कारणवश कुछ समय के लिए चुनाव स्थगित किया गया है इस कारण अधिवक्ताओं में चुनाव स्थगित होने के कारण थोड़ा उल्लास कम था लेकिन जिन विषयों पर इस संगोष्ठी का आयोजन किया गया उस सब्जेक्ट के ऊपर सभी ने अपने विचार रखे जिसमें मुख्य रूप से जबलपुर से पधारे अधिवक्ता एवं ग्वालियर से पधारे अधिवक्ता के द्वारा अपने वक्तव्य रखे गए जिसमें उन्होंने बार और बेंच के बीच में परस्पर ऐसे संबंध स्थापित होने चाहिए कि हम हमारे पक्षकार गणों को सुलभ एवं आसान न्यायिक प्रक्रिया से गुजर कर न्याय दिलाने में सार्थक भूमिका अदा करें जिससे न्यायपालिका का सम्मान बड़े एवं अधिवक्ताओं को भी होने वाली समस्याओं से निजात मिल सके वहीं हमारे वरिष्ठ अधिवक्ता साथी ने कहा की परस्पर अधिवक्ता और न्यायाधीश दो पक्षकारों के मध्य एक सेतु का काम करता है जिसमें अपने पक्ष कार के संबंध में अपनी दलीलें पेश कर पक्षकार को उत्कृष्ट न्याय दिला सके । द्वितीय विषय लोक अदालत क्यों और इसी प्रश्न पर लोक अदालत लगनी ही नहीं चाहिए हमारे अधिवक्ता साथी ने कहा लोक अदालत में कहीं न कहीं अधिवक्ताओं का नुकसान करके जाती है शासन स्तर पर तो आंकड़े कम हो जाते हैं लेकिन इससे हमारा मनोबल भी टूटता है और आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता है वही अगर आपस में लोक अदालत की तरह न्याय परिसर में ही दोनों पक्षकारों के मध्य प्रकरण के चलायमान होते हुए अगर समझौते की स्थिति निर्मित होती है तो उन्हें वहीं पर समझाइश देकर सुलह कराने का आसान रास्ता है लेकिन लोक अदालतों में आंकड़ों के आधार पर अधिवक्ताओं को पक्षकारों की मान मनोबल के लिए गिड़गिड़ाना पड़ता है जो कि कई अधिवक्ताओं के मान सम्मान को ठेस पहुंचाता है इस स्थिति को देखते हुए हमारे जबलपुर से आए वरिष्ठ अधिवक्ता द्वारा यही कहा गया कि लोक अदालतें बंद कर देनी चाहिएं वहीं जिला सत्र न्यायाधीश महोदय ने अपने उद्बोधन में सभी को आश्वस्त किया कि हम एक साथ मिलकर काम को करेंगे और न्याय की अलख जलाते रहेंगे सभी सौहार्दपूर्ण माहौल में अधिवक्ता और न्यायाधीश गण एक साथ कार्य करेंगे वरिष्ठ जनों के उद्बोधन के बाद जिला अभिभाषक संघ बैतूल के अध्यक्ष के द्वारा सभी को कुछ खास जो हम खोते जा रहे हैं भूलते जा रहे हैं जैसे हम अपने पड़ोसी को ही भूलते जा रहे हैं भावनाएं जैसे हमारी एक दूसरे के प्रति कम होते जा रही हैं को बनाए रखें जो विचार उनके उन्होंने रखें । इसके बाद सचिव के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया कर भोजन के लिए सभी को आमंत्रित किया गया । जहां जिला बार की ओर से स्वरुचि भोज का आयोजन रखा गया था।
मध्य प्रदेश जिला अभिभाषक संघ बैतूल के द्वारा इन विषयों पर बेंच और बार एवं लोक अदालत क्यों पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।