मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के अंतर्गत 12 अपराधिक प्रकरण कायम किए गए

बैतूल-श्रीमान कलेक्टर महोदय तेजस्वी एस नायक,एवं श्रीमान के कार्तिकेयन पुलिस अधीक्षक जिला-बैतूल  के निर्देश पर   जिला आबकारी अधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार उरांव के मार्गदर्शन एवम् सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार माहोरे के नेतृत्व में आज दिनांक 15/11/2019 को  वृत्त बैतूल,आमला के बैतूल शहर, मरामझिरी, हर्राढाना, चिखलार, झिटापाटी, जगधर डैम क्षेत्रों में सामूहिक दबिश दी गई उक्त कार्यवाही मे आबकारी विभाग से श्री अशोक कुमार माहोरे सहायक जिला आबकारी अधिकारी, श्री सुरेंद्र कुमार देवांगन प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक बैतूल, आमला ,आबकारी उपनिरीक्षक श्री गौरव पाण्डेय ,श्री दिलीप कुमार भादे, श्री राजेश बट्टी,  आबकारी स्टाफ,एवं  रेलवे पुलिस बल के श्री बी के राम उपनिरीक्षक 
एवं स्टाप ,तथा जिला पुलिस बल के 
  साथ दबिश की गई जिसमें  मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के अंतर्गत 12 अपराधिक प्रकरण कायम किए गए  ।उक्त प्रकरणो में 200 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, लगभग 12250 किलो महुआ लाहन जप्ती किया जिनका अनुमानित मूल्य 631250₹ है  । उक्त कार्यवाही आबकारी स्टाफ आरक्षक  श्री राजेन्द्र राठोर, श्री कुवर शाह धुर्वे , श्री सतेंद्र सिकरवार आरक्षक श्री भगवत बारस्कर ,श्री मदनलाल सूर्यवंशी श्री हरिदास पाटिल ,श्री जगन्नाथ गुरूवे का सहयोग रहा है । यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।


Popular posts
https://dpdindianews.blogspot.com/2023/12/blog-post_28.html
संघ की खामोश मेहनत, सफलता ने मचाया शोर* मतदान प्रतिशत बढ़ाने की नीति का कमाल। जीत का आधार आरएसएस ने ही किया तैयार।
Image
साढ़े तीन साल विपक्ष में रहने के बावजूद निलय डागा ने क्षेत्र का किया भरपूर विकास।। ललित राठौर
Image
विजय दिवस पर हर्षोल्लाह के साथ आदिवासी गीत पर नाचते नजर आए पूर्व सैनिक
Image
मिलनपुर टोल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले लोग कहीं ना कहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओरिएंटल कंपनी के कर्मचारी एवं मिलनपुर टोल के कर्मचारी कहीं ना कहीं इस लूट के मामले में संदिग्ध नजर आ रहे हैं फिर भी पुलिस खामोश ?
Image