मध्यप्रदेश में आलू प्याज और हो सकते हैं महंगे।

मध्यप्रदेश में प्याज फिर रूलाएगा, पढ़े क्यों बढ़ रहे हैं दाम


प्याज के बाद अब दाल-आलू में भी उछाल, भाव पहुंचे 60 रुपए किलो




बैतूल।इन दिनों आलु और दालों के साथ ही इनमें लगने वाला प्याज का तड़का भी लोगों को महंगा पडऩे लगा है। दालों के भाव जहां आसमान छू रहे हैं तो आलू भी 20-25 रुपए किलो पहुंच गया है, जबकि पिछले महीना ही प्याज 10-15 रुपए किलो बिक रहा था। प्याज के भाव इन दिनों बाजार में 60 रुपए हो गए है, जबकि मंडी में 55 रुपए किलो से उपर बिक रहा है। प्याज के साथ ही आलू और दाल के भाव में भी उछाल देखा जा रहा है। व्यापारियों का कहना है कि मध्यप्रदेश में इस साल मात्र 10 प्रतिशत ही नासीक प्याज रहा है, किसानों के पास पुराना माल स्टॉक है वहीं आ रहा है।


पिछले माह 5600 रुपए क्विंटल बिक गया था प्याज
आलू में भी तेजी बनी हुई है, नया आलू आया नहीं है, देरी से आवक होगी इस कारण से तेजी बनी हुई है। आलू में तेजी का कारण लगातार अधिक बारिस के कारण फसल प्रभावित होना बताया जा रहा है। जबकि पिछले महिने की तुलना में फिर प्याज में तेजी का रूख देखा जाने लगा है। पिछले माह  अक्टूबर को प्याज 1600 से 3500 रुपए प्रति क्विंटल के भाव बिक रहा था, वहीं नवंबर को प्याज 1800 से 5000 रुपए प्रति क्विंटल पर चला गया। जबकि 05 नवंबर में 5665 रुपए प्रति क्विंटल प्याज के भाव हो गए थे


10 प्रतिशत मध्य प्रदेश में नासिक प्याज
प्याज व्यापारी प्रकाश जाधव ने बताया कि नया माल खराब हो रहा है, सोमवार को भी 50-60 रुपए तक खुलने की उम्मीद है। साउथ का आवक कम होने से भाव में तेजी का रूख है। बैंगलरु और अलवर में आया माल कम है, जितना चाहिए उतना नहीं मिल पा रहा है। इस कारण से भी तेजी बना हुई है। एमपी खाली हो गया है, इस समय नया नासीक एमपी का मंदसौर-नीमच मंडी में 20 हजार कट्टों तक आवक शुरू हो जाती है, रतलाम में मात्र पांच-दस कट्टे नासीक बारिक माल आ रहा है, जो 35-36 रुपए किलो बिका था। मध्यप्रदेश में 10 प्रतिशत ही नासीक प्याज रहा है, किसानों के पास पुराना माल स्टॉक है वहीं आ रहा है। आलू में भी तेजी बनी हुई है, नया आलू आया नहीं है, देरी से आवक होगी इस कारण से तेजी बनी हुई है।


प्याज-आलू
नया प्याज -35 से 36 रुपए किलो
पुराना प्याज- 19 से 50 रुपए किलो वर्तमान में ₹80 तक ।
पुराना आलू- 20-25 रुपए किलो



Popular posts
विजय दिवस पर हर्षोल्लाह के साथ आदिवासी गीत पर नाचते नजर आए पूर्व सैनिक
Image
मिलनपुर टोल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले लोग कहीं ना कहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओरिएंटल कंपनी के कर्मचारी एवं मिलनपुर टोल के कर्मचारी कहीं ना कहीं इस लूट के मामले में संदिग्ध नजर आ रहे हैं फिर भी पुलिस खामोश ?
Image
https://dpdindianews.blogspot.com/2023/12/blog-post_28.html
संघ की खामोश मेहनत, सफलता ने मचाया शोर* मतदान प्रतिशत बढ़ाने की नीति का कमाल। जीत का आधार आरएसएस ने ही किया तैयार।
Image
साढ़े तीन साल विपक्ष में रहने के बावजूद निलय डागा ने क्षेत्र का किया भरपूर विकास।। ललित राठौर
Image