महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद बांटने से इनकार करने पर सबसे बड़ा दल होने के बावजूद विपक्ष में बैठने को मजबूर बीजेपी l

महाराष्ट्र में सत्ता गंवाने वाली बीजेपी को नए समीकरण से अब लग सकता है एक और तगड़ा झटका


महाराष्ट्र में सत्ता के लिए गठबंधन के नए समीकरण से बीजेपी को विधान परिषद में भारी नुकसान होने की संभावना





मुंबई: 

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद बांटने से इनकार करने पर सबसे बड़ा दल होने के बावजूद विपक्ष में बैठने को मजबूर बीजेपी को विधान परिषद में भी बड़ा झटका लगेगा. विधान परिषद की 26 सीटों पर मौजूदा एमएलसी का कार्यकाल साल 2020 में खत्म हो रहा है. बीजेपी को इन सीटों पर नुकसान हो सकता है. महाराष्ट्र में सत्ता के नए समीकरण से बीजेपी सिर्फ सरकार से ही बाहर नहीं हो रही है उसे विधान परिषद में भी बड़ा झटका लगने वाला है. इसके पीछे कारण यह है कि साल 2020 में रिक्त हो रहीं 26 में से अधिकांश सीटें अब शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के हिस्से में जाएंगी.


अगर कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना की सरकार आ गई तो गवर्नर नॉमिनी और विधानसभा से चुनकर आने वाली सीटें कम हो जाएंगी. स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं में भी बीजेपी को काफी सीटों का नुकसान होगा.


साल 2020 में राज्यपाल मनोनीत 12 सीटें, विधायकों द्वारा चुनी जाने वाली 9 सीटें और स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं से चुनी जाने वालीं 5 सीटें रिक्त हो रही हैं. वर्तमान में बीजेपी के पास 22 विधान परिषद सीटें हैं. अगर शिवेसना-बीजेपी साथ में मिलकर सरकार बनातीं तो बीजेपी को 26 में से कम से कम 13 सीटें मिलतीं.


सत्ता के बदलते इस नए समीकरण से बीजेपी के चुने हुए विधायकों को मंत्री पद हाथ से धोने का मलाल तो है ही लेकिन उससे भी बड़ा झटका राज्यपाल मनोनीत 12 सीटों पर आंख गड़ाए उन नेताओं को है जिनसे विधान परिषद सदस्य बनाने का वादा किया गया था. उनका तो राजनीतिक करियर ही दांव पर लग गया है.





Popular posts
https://dpdindianews.blogspot.com/2023/12/blog-post_28.html
संघ की खामोश मेहनत, सफलता ने मचाया शोर* मतदान प्रतिशत बढ़ाने की नीति का कमाल। जीत का आधार आरएसएस ने ही किया तैयार।
Image
साढ़े तीन साल विपक्ष में रहने के बावजूद निलय डागा ने क्षेत्र का किया भरपूर विकास।। ललित राठौर
Image
विजय दिवस पर हर्षोल्लाह के साथ आदिवासी गीत पर नाचते नजर आए पूर्व सैनिक
Image
मिलनपुर टोल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले लोग कहीं ना कहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओरिएंटल कंपनी के कर्मचारी एवं मिलनपुर टोल के कर्मचारी कहीं ना कहीं इस लूट के मामले में संदिग्ध नजर आ रहे हैं फिर भी पुलिस खामोश ?
Image