महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर तस्वीर लगभग हुई साफ

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर हलचल तेज, देर रात NCP चीफ शरद पवार से मिले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे


Maharashtra Government Formation 2019: महाराष्ट्र (Maharashtra) में सरकार की तस्वीर लगभग साफ हो जाने के बावजूद गुरुवार को देर रात शिवसेना (Shiv Sena) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने NCP प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) से उनके घर पर जाकर मुलाकात की








मुख्य भाग






  1. महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर तस्वीर लगभग हुई साफ

  2. देर रात NCP चीफ शरद पवार से मिले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे

  3. उद्धव ठाकरे के साथ आदित्य ठाकरे और पार्टी नेता संजय राउत भी थे





नई दिल्ली: 

महाराष्ट्र (Maharashtra) में सरकार की तस्वीर लगभग साफ हो जाने के बावजूद गुरुवार को देर रात शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने NCP प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) से उनके घर पर जाकर मुलाकात की. इस गुपचुप मुलाकात को लेकर राजनीतिक हलकों में अलग-अलग कयास लगाए जाने शुरू हो गए हैं. शिवसेना (Shiv Sena) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के साथ उनके बेटे आदित्य ठाकरे, पार्टी सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) और राकांपा (NCP) नेता अजीत पवार भी मौजूद थे. इससे पहले कांग्रेस-एनसीपी (Congress-NCP) के बीच कई दौर की बैठकों के बाद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने बताया था कि दोनों पार्टियों के बीच सभी मुद्दों पर सहमति बन गई है और अब शिवसेना के साथ बात होगी. 


शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और शरद पवार की मुलाकात ठीक उससे पहले हुई है, जब NCP-कांग्रेस के बीच शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाने को लेकर लगभग सभी मुद्दों पर सहमति बन गई है और शुक्रवार को दोनों पार्टियों के नेता मुंबई में बाकी सहयोगियों से बात करेंगे. कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सहयोगी दलों से बातचीत के बाद शिवसेना के साथ भी बात होगी और तब हम यह जानकारी दे पाएंगे कि गठबंधन कैसा होगा. सूत्रों के मुताबिक ऐसी खबरें हैं कि शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के बीच ढाई-ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद संभालने का समझौता हो सकता है. वहीं, कांग्रेस को उपमुख्यमंत्री पद मिल सकता है.


 


इससे पहले शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि तीन दल शनिवार को राज्यपाल से मिलने जाएंगे. राउत ने कहा कि कहा कि राज्यपाल से मिलने का वक्त मांगा जाएगा और उन्हें कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी विधायकों के समर्थन की चिट्ठी दी जाएगी.


बता दें कि महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के पास 105, शिवसेना के पास 56 सीटें हैं, जबकि राकांपा और कांग्रेस के पास क्रमश: 54 और 44 सीटें हैं. राज्य में सरकार बनाने को इच्छुक किसी भी दल या गठबंधन को विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए कम से कम 145 विधायकों के समर्थन की जरूरत होगी.





Popular posts
विजय दिवस पर हर्षोल्लाह के साथ आदिवासी गीत पर नाचते नजर आए पूर्व सैनिक
Image
मिलनपुर टोल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले लोग कहीं ना कहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओरिएंटल कंपनी के कर्मचारी एवं मिलनपुर टोल के कर्मचारी कहीं ना कहीं इस लूट के मामले में संदिग्ध नजर आ रहे हैं फिर भी पुलिस खामोश ?
Image
https://dpdindianews.blogspot.com/2023/12/blog-post_28.html
संघ की खामोश मेहनत, सफलता ने मचाया शोर* मतदान प्रतिशत बढ़ाने की नीति का कमाल। जीत का आधार आरएसएस ने ही किया तैयार।
Image
साढ़े तीन साल विपक्ष में रहने के बावजूद निलय डागा ने क्षेत्र का किया भरपूर विकास।। ललित राठौर
Image