मनी लॉन्ड्रिंग / भूषण पावर एंड स्टील के पूर्व सीएमडी संजय सिंघल को ईडी ने गिरफ्तार किया।

मनी लॉन्ड्रिंग / भूषण पावर एंड स्टील के पूर्व सीएमडी संजय सिंघल को ईडी ने गिरफ्तार किया।



नई दिल्ली. भूषण पावर एंड स्टील (बीपीसीएल) के पूर्व सीएमडी संजय सिंघल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। बीपीसीएल पर बैंक फ्रॉड के आरोपों के मामले में ईडी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहा है। एजेंसी ने कहा कि सिंघल जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे, इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया। शनिवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा।


ईडी ने सीबीआई की एफआईआर के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था। सीबीआई ने बीपीसीएल, सिंघल और अन्य लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया था। एफआईआर के मुताबिक बीपीसीएल ने अपने निदेशकों और स्टाफ के जरिए बैंक लोन के 2,348 करोड़ रुपए डायवर्ट कर राशि का दुरुपयोग किया।


ईडी ने आगे की जांच के आधार पर बताया कि बीपीसीएल ने फर्जी खरीद दिखाकर कई कंपनियों को आरटीजीएस के जरिए भुगतान किया। बाद में उन कंपनियों ने बीपीसीएल को रकम ट्रांसफर कर दी। बीपीसीएल की प्रमोटर कंपनियों ने शेयर बाजार में भी बड़ी रकम लगाई थी। ये राशि भी कंपनी के अलग-अलग लोन खातों से डायवर्ट की गई थी।



Popular posts
विजय दिवस पर हर्षोल्लाह के साथ आदिवासी गीत पर नाचते नजर आए पूर्व सैनिक
Image
मिलनपुर टोल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले लोग कहीं ना कहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओरिएंटल कंपनी के कर्मचारी एवं मिलनपुर टोल के कर्मचारी कहीं ना कहीं इस लूट के मामले में संदिग्ध नजर आ रहे हैं फिर भी पुलिस खामोश ?
Image
संघ की खामोश मेहनत, सफलता ने मचाया शोर* मतदान प्रतिशत बढ़ाने की नीति का कमाल। जीत का आधार आरएसएस ने ही किया तैयार।
Image
साढ़े तीन साल विपक्ष में रहने के बावजूद निलय डागा ने क्षेत्र का किया भरपूर विकास।। ललित राठौर
Image
https://dpdindianews.blogspot.com/2023/12/blog-post_28.html