मुतलाई को जिला बनाने के लिए वकीलों ने नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
मां ताप्ती की उद्गम स्थली मुलताई को जिला बनाने की मांग को लेकर गुरुवार को अधिवक्ता संघ ने राज्यपाल के नाम नायब..
मां ताप्ती की उद्गम स्थली मुलताई को जिला बनाने की मांग को लेकर गुरुवार को अधिवक्ता संघ ने राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ता संघ अध्यक्ष गिरधर यादव, एलके श्रीवास्तव, रवि यादव, रमेश सूर्यवंशी, टीआर डाहरे, सुभाष लोखंडे, बसंतपुरी, सुरेश घोरसे, सुरेश माकोड़े, नवीन बिहारिया, पंकज यादव सहित अन्य अधिवक्ता जिला बनाने की मांग को लेकर तहसील कार्यालय पहुंचे। जहां नायब तहसीलदार एनएस राजपूत को ज्ञापन दिया। अधिवक्ता संघ अध्यक्ष यादव ने कहा मुलताई से छोटी तहसीलों को जिला बनाया गया है। मुलताई सहित पूरे क्षेत्र के लोग लंबे समय से जिला बनाने की मांग कर रहे हैं। इसके बाद भी शासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। अधिवक्ताओं ने कहा मुलताई तहसील के कई गांवों की दूरी जिला मुख्यालय से 150 किमी है मुलताई। तहसील कार्यालय में ज्ञापन देने पहुंचे वकील। 