पकी इमली के सेवन के लाभ शारीरिक एवं मानसिक थकावट को दूर करती है ।

पकी इमली के सेवन के लाभ


ग्रीष्म ऋतु में शरीर में क्षारधर्मिता (alkalinity) की वृद्धि होती है । उसके संतुलन के लिए प्रकृति में स्वाभाविक रूप से तदनुकूल फल उत्पन्न होते हैं । ऐसा ही ग्रीष्मकालीन गुणकारी प्राकृतिक उपहार है इमली । भोजन से पहले इसे चूसकर खाने से हमें कई लाभ प्राप्त होते हैं ।


(1) मंदाग्नि के इस मौसम में इमली जठराग्नि को बढ़ाकर भूख खुलकर लगाती है । जी मिचलाना, उलटी, पेट में जलन आदि में राहत दिलाती है ।


(2) इमली की यह एक बड़ी खासियत है कि एक ओर जहाँ यह स्वयं आसानी से पचती है, वहीं दूसरी ओर भोजन को बड़ी आसानी से पचाती है ।


(3) भोजन के प्रति अरुचि के इस मौसम में यह अपने रोचक गुण से भोजन में रुचि बढ़ा देती है । चूसकर खाने से दाँत, जीभ व मसूड़े स्वच्छ होकर मुँह की दुर्गंध भी दूर हो जाती है ।


(4) यह अपने प्यास-शमन के गुण से गर्मियों में बार-बार पानी पीने पर भी न बुझनेवाली प्यास का शमन करती है ।


(5) अपने सौम्य विरेचक गुण से यह पेट साफ रखने एवं कब्ज-निवारण में मदद करती है ।


(6) यह शारीरिक एवं मानसिक थकावट को दूर करती है ।


(7) यह कफ व वात शामक होती है ।


मात्रा : आधा इंच टुकड़ा से लेकर एक इमली तक अपनी प्रकृति एवं आवश्यकता के अनुसार भोजन से पहले चूस के खा सकते हैं ।


विशेष : इसके सेवन से दाँत खट्टे हो जाते हों तो सेंधा नमक के साथ सेवन करें ।


सावधानियाँ : * त्वचा-विकार, जोडों का दर्द या मांसपेशियों में दर्द, सूजन, सर्दी-जुकाम, खाँसी, जलन, अम्लपित्त (hyperacidity), गलतुंडिका की सूजन (tonsillitis) में या दाँतों की कोई तकलीफ हो तो इमली का सेवन न करें । 


* इसे दाँतों से काटकर न खायें ।


* इमली उष्ण प्रकृति की होने से इसे अधिक मात्रा में व रोज न खायें । रविवार उष्ण होता है, अतः उस दिन नहीं लें । 


* कच्ची इमली न खायें ।


Popular posts
संघ की खामोश मेहनत, सफलता ने मचाया शोर* मतदान प्रतिशत बढ़ाने की नीति का कमाल। जीत का आधार आरएसएस ने ही किया तैयार।
Image
देश की आन बान शान हमारा राष्ट्रीय तिरंगा l
Image
बैतूल अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी आदेशअनुसार स्वास्थ्य शिविर का निशुल्क किया गया आयोजन l
Image
मिलनपुर टोल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले लोग कहीं ना कहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओरिएंटल कंपनी के कर्मचारी एवं मिलनपुर टोल के कर्मचारी कहीं ना कहीं इस लूट के मामले में संदिग्ध नजर आ रहे हैं फिर भी पुलिस खामोश ?
Image
16 दिसंबर विजय दिवस के अवसर पर शहीद दीपक को श्रद्धांजलि*
Image