बैतूल:-/भोपाल परिवहन विभाग के अधिकारियों को समाचार के माध्यम से प्रदेश में बस संचालकों द्वारा की जा रही अति पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है पब्लिक को भेड़ बकरियों की तरह ठुष्कर यात्रा के लिए मजबूर करते हैं कोई भी यहां परिवहन के नियमों का पालन नहीं करता मध्य प्रदेश परिवहन विभाग पूरे प्रदेश में मुहिम चलाकर बस संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई कर आम जनमानस को घटना दुर्घटना एवं यात्रा के दौरान होने वाली परेशानियों से मुक्त कराने के लिए कदम बढ़ाए ऐसा ना करने की स्थिति में यह स्पष्ट होगा कि परिवहन विभाग को केवल अपने टैक्स से मतलब ना कि लोगों की जान माल समाचार लिखे जाने तक कई बार जो समस्या उत्पन्न हुई उसको सड़कों पर दौड़ने वाली तेज रफ्तार बसें जो कई अपरिपक्व ड्राइवरों के द्वारा चलाई जाती है जो कि लोगों की जानमाल के नुकसान की जिम्मेदार होते हैं ।फिर भी नियम और कानून की शिथिलता के चलते अपराधी यहां पर बच जाता है जिसमें कई वाहन ऐसे हैं जिन्हें सड़कों से हटा देना चाहिए लेकिन फिर भी परिवहन विभाग द्वारा उन्हें फिटनेस और परमिट प्रदान कर दिया जाता है जो कि भ्रष्टाचार की भी मुख्य निशानी हर आरटीओ अधिकारी अपनी मनमानी कर सड़कों पर कंडम बसों को दौड़ाने के लिए जवाबदार है सरकार के आला अधिकारी से समाचार के माध्यम से एक स्वच्छ एवं साफ टीम बनाकर जो भ्रष्टाचार मुक्त हो प्रदेश में सड़क से संबंधित होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए कार्यवाही करना बेहद आवश्यक हो गया है वही ट्रैक्टर ट्राली परिवहन के अन्य साधन जो बगैर यातायात नियमों का पालन किए बगैर सड़कों पर दौड़ते हैं उन पर भी कार्रवाई करसड़कों पर छोटे वाहन साइकिल पैदल यात्री को कुचलने वाले उन पर हत्या का प्रकरण दर्ज होना चाहिए जिससे भविष्य ऐसे वाहन चालक सतर्क होकर सड़कों पर निकले एवं दूसरों की जानो माल की रक्षा हो सके। ब्रेकिग_खण्डवा बुरहानपुर मे परिवहन आयुक्त के निर्देशानुसार यात्री बसों से बकाया वसूली के लिए जिले में विशेष अभियान चलाया जीसमे उपायुक्त परिवहन इंदौर संभाग संजय सोनी के साथ खण्डवा के आरटीओ जगदीश बिल्लौर व बुरहानपुर जिले के आरटीओ श्री सुरेन्द्र सिंह ने खण्डवा बुरहानपुर मार्ग पर यात्री बसों की चैकिंग की। इस दौरान 7 यात्री बसों को जप्त किया गया। आरटीओ श्री बिल्लौरे ने बताया कि निरीक्षण अभियान के दौरान वाहन क्रमांक एमपी 12 पी 0242 व एमपी 09 एफए 2440 को सनावद थाने में जप्त किया गया। जबकि एमपी 13 पी 1242 को ओंकारेश्वर थाने में तथा एमपी 05 पी 0248 व एमपी 12 पी 1005 को छैगांवमाखन थाने में जप्त किया गया है। एमपी 10 पी 2246 को आरटीओ ऑफिस खण्डवा में जप्त किया गया है। जबकि वाहन क्रमांक एमएच 12 जेएफ 6336 पर वाहन कर 22 हजार रू. बकाया था, जिसे तत्काल संबंधित द्वारा जमा करा दिया गया। परिवहन विभाग की कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।
परिवहन विभाग को सड़क पर होने वाली घटना को लेकर पूरे मध्यप्रदेश में सड़क सुरक्षा को लेकर कार्रवाई करना बेहद जरूरी