जिला बैतूल- बैतूल जिले से मात्र 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित चिचोली क्षेत्र के ग्राम मलाजपुर में17/11/19 को पूर्व सैनिक संघ का मिलन समारोह श्री गुरु साहब सेवा युवा मंडल के तत्वावधान में संपन्न हुआ संघ के कोषाध्यक्ष श्री गुरु साहब सेवा युवा मंडल के अध्यक्ष केवल राम यादव ने बताया कि सबसे पहले संघ के पूर्व सैनिको ने श्री गुरु साहब महाराज के दर्शन किए तत्पश्चात शहीद स्मारक पर रेली के माध्यम से जाकर शहीद स्मारक पर पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष ने नरेश राजू मालवी एवं सैनिकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की उसके बाद श्री गुरु साहब सेवा युवा मंडल द्वारा जिले से आए पूर्व सैनिकों का स्वागत किया और मिलन समारोह संपन्न हुआ इस अवसर पर बहुत से पूर्व सैनिक
बहुत अधिक संख्या मे उपस्थित हुए संघ के संरक्षक पूर्व विधायक श्री शिव प्रसाद राठौर उप संरक्षक रमेश पांडे पूर्व अध्यक्ष अनिल वर्मा पूर्व अध्यक्ष शंकर राव वर्तमान अध्यक्ष नरेश राजू मालवी उपाध्यक्ष सुखदेव पांसे सचिव हरी राम पवार बैतूल प्रभारी गुलाब राव डांगे कोषाध्यक्ष केवल राम यादव मिडिया प्रभारी कुशेन्द्र सारनी प्रभारी राजेन्द्र सोनी मुन्ना लाल कापसे घोड़ाडोंगरी संतोष उइके आमला प्रभारी शिवकांत नरवरे सह सचिव सुरेश यादव संदीप धोटे ए एल पंवार कैलाश यादव सहित सभी सैनिक उपस्थित हुए इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग श्री गुरु साहब सेवा युवा मंडल के उपाध्यक्ष संदीप आर्य श्री सुमरत यादव मोटू उइके मनोज वट्टी अंकीत आर्य अमर सिंह सलामे मंगल परपाचे सचिव भीमराव करछले प्रकाश यादव किशोर परपाचे प्रकाश मोहबे पिंटू यादव परसराम बरडे कुंदन यादव श्रीमती सुकबती यादव श्रीमती नबिया पंद्राम कल्लो उइके मालती पंद्राम रूंधिया वट्टी अमित यादव बलराम यादव का रहा है। वहीं संघ के वर्तमान पूर्व सैनिक जिला अध्यक्ष नरेेश राजू मालवीय के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियोंं का आभार व्यक्त किया गया। जय हिंद,
पूर्व सैनिक संघ का मिलन समारोह गुरु साहब बाबा के दरबार में।