पुलिस मुख्‍यालय ने मृत पुलिसकर्मी का ही कर दिया तबादला

मध्‍य प्रदेश: पुलिस मुख्‍यालय ने मृत पुलिसकर्मी का ही कर दिया तबादला


'MP अजब है सबसे गजब है'. पुलिस मुख्यालय ने एक मृत पुलिस अधिकारी का तबादला कर दिया.








प्रतीकात्मक फोटो






कुछ खास






  1. पुलिस मुख्‍यालय ने मृत पुलिसकर्मी का ही कर दिया तबादला

  2. 87 एसआई के तबादले की सूची में 77वें नंबर पर छोटेलाल तोमर का नाम

  3. एसआई छोटेलाल का पिछले दिनों निधन हो चुका है





मध्य प्रदेश: 

'MP अजब है सबसे गजब है'. पुलिस मुख्यालय ने एक मृत पुलिस अधिकारी का तबादला कर दिया. गुरुवार रात जारी हुई ट्रांसफर की सूची को देख जहां लोग हैरान हैं तो वहीं यह सवाल खड़े हो रहे हैं कि विभाग को क्या अपने ही पुलिसकर्मी के सम्बन्ध में जानकारी नहीं है. दरअसल, पुलिस मुख्यालय ने गुरुवार को उपनिरीक्षकों के थोकबंद तबादले कर दिए. देर रात जारी हुई 87 एसआई के तबादले की सूची में 77 नंबर पर नाम छोटेलाल तोमर का है, जिनका आगर मालवा से ग्वालियर तबादला किया गया है. जबकि एसआई छोटेलाल का पिछले दिनों निधन हो चुका है. बताया जा रहा है कि स्व. छोटेलाल मुरैना के रहने वाले थे और 12 नवंबर को उनकी कैंसर के चलते मौत हो गई थी. 


अब सवाल खड़े हो रहे हैं कि जो व्यक्ति इस दुनिया में नहीं है उसका तबादला कैसे कर दिया गया. क्या विभाग को अपने ही कर्मचारी के संबंध में जानकारी नहीं है. छोटेलाल तोमर आगर मालवा जिले के सोयत में पदस्थ थे. जैसा कि बताया जा रहा है वे कैंसर से पीड़ित थे और पिछले दिनों उनका निधन हो गया. मामले में पुलिस के आला अफसर अब अपनी सफाई देते कह रहे हैं कि मृतक का मृत्यु प्रमाण पत्र उनको 27 नवम्बर को ही प्राप्त हुआ जिसकी जानकारी विभाग को भेज दी गई है. 


मामले में एडिशनल एसपी प्रदीप पटेल ने कहा, 'गुरुवार को छोटेलाल तोमर के परिजनों के द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र और आवेदन प्रस्तुत किया तो उन्हें बीमा और अनुग्रह राशि प्रदान की गई है. जानकारी पुलिस मुख्यालय भेजी जा चुकी है, उन्हें कैंसर था हैदराबाद में इलाज चल रहा था.' (आगर मालवा में जफर मुल्तानी के इनपुट के साथ)





Popular posts
विजय दिवस पर हर्षोल्लाह के साथ आदिवासी गीत पर नाचते नजर आए पूर्व सैनिक
Image
मिलनपुर टोल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले लोग कहीं ना कहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओरिएंटल कंपनी के कर्मचारी एवं मिलनपुर टोल के कर्मचारी कहीं ना कहीं इस लूट के मामले में संदिग्ध नजर आ रहे हैं फिर भी पुलिस खामोश ?
Image
संघ की खामोश मेहनत, सफलता ने मचाया शोर* मतदान प्रतिशत बढ़ाने की नीति का कमाल। जीत का आधार आरएसएस ने ही किया तैयार।
Image
साढ़े तीन साल विपक्ष में रहने के बावजूद निलय डागा ने क्षेत्र का किया भरपूर विकास।। ललित राठौर
Image
https://dpdindianews.blogspot.com/2023/12/blog-post_28.html