पिकअप और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में एक की मौत, दो गंभीर।
टक्कर के बाद बीच सड़क पर धू-धूकर जली बाइक- देखें वीडियो।पिकअप और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में एक की मौत, दो गंभीर
बैतूल। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे बैतूल के पास भडूस गांव के पास एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला। घटना बैतूल से एक मोटरसाइकिल और पिकअप की जोरदार टक्कर की है। जिसमें आमने सामने से दोनो की जोरदाड़ भिड़त हुई। और उसमें सवार खेड़ी सावलीगढ़ निवासी निखिल नावंगे की घटनास्थल पर मौत हो गई। बाइक पर ही सवार अन्य दो युवक अभिषेक और सौरभ गंभीर रूप से घायल हैं। घटना के बाद बाइक में आग लग गई। जिससे मौके पर ही बाइक धू-धू कर जल गई। मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। जानकारी के अनुसार उन्होंने पिकअप चालक को पकड़ लिया और जमकर पिटाई लगाई मृतक को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि मृतक निखिल नावंगे बैतूल में पीओपी का काम करता था।
दुर्घटना की मुख्य वजह टू व्हीलर पर तीन लोगो के द्वारा यात्रा करना । यातायात एवं सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन न।
करना कहीं ना कहीं दुर्घटना की मुख्य वजह बनता है समाचार के माध्यम से आप सभी से अपील सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें और दुर्घटना से बचे।