सहकर्मी के साथ फिल्म देखने पहुंचा पति तो पत्नी और साली ने बाल खींचकर बरसाए मुक्के.
|सहकर्मी के साथ फिल्म देखने पहुंचा पति तो पत्नी और साली ने बाल खींचकर बरसाए मुक्के.


सहकर्मी के साथ फिल्म देखने पहुंचा पति तो पत्नी और साली ने बाल खींचकर बरसाए मुक्के, वायरल हुआ VIDEO


मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में ऐसी घटना हुई, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. रविवार की दोपहर एक शख्स अपनी सहकर्मी के साथ फिल्म देखने सिनेमा हॉल पहुंचा. शख्स की पत्नी और साली आ गईं और जमकर हंगामा किया.









 


सहकर्मी के साथ फिल्म देखने पहुंचा पति तो पत्नी और साली ने बाल खींचकर बरसाए मुक्के.




मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में ऐसी घटना हुई, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. रविवार की दोपहर एक शख्स अपनी सहकर्मी के साथ फिल्म देखने सिनेमा हॉल पहुंचा. हॉल के बाहर ही शख्स की पत्नी और साली आ गईं और जमकर हंगामा किया. दोनों ने लड़की के बाल खींचकर खूब मुक्के बरसाए. इतना सब देखकर पति भी हैरान रह गया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 


दोनों महिलाओं ने युवती की काफी देर तक पिटाई की. सहकर्मी को बचाने के लिए पति बीच में आया तो दोनों ने उनकी भी पिटाई कर दी. हंगामा देख लोगों ने भीड़ लगा ली और मोबाइल पर वीडियो बनाने लगे. काफी देर तक ड्रामा चलने के बाद किसी ने पुलिस को सूचना दी. 








पत्नी और साली ने फिल्म देखकर निकले पति और सहकर्मी की कर दी पिटाई बेरहमी से पीटा बीच बचाओ नहीं करते तो ना जाने क्या होता 








पुलिस आई और उन्होंने बीचबचाव कर दोनों महिलाओं को रोका. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों महिलाएं, युवती की खूब पिटाई कर रही हैं. दोनों महिलाएं पीड़ित की बाल खींच रही हैं और मुक्के बरसा रही 





Popular posts
https://dpdindianews.blogspot.com/2023/12/blog-post_28.html
संघ की खामोश मेहनत, सफलता ने मचाया शोर* मतदान प्रतिशत बढ़ाने की नीति का कमाल। जीत का आधार आरएसएस ने ही किया तैयार।
Image
साढ़े तीन साल विपक्ष में रहने के बावजूद निलय डागा ने क्षेत्र का किया भरपूर विकास।। ललित राठौर
Image
विजय दिवस पर हर्षोल्लाह के साथ आदिवासी गीत पर नाचते नजर आए पूर्व सैनिक
Image
मिलनपुर टोल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले लोग कहीं ना कहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओरिएंटल कंपनी के कर्मचारी एवं मिलनपुर टोल के कर्मचारी कहीं ना कहीं इस लूट के मामले में संदिग्ध नजर आ रहे हैं फिर भी पुलिस खामोश ?
Image