संयुक्त राष्ट्र के जलवायु सम्मेलन के दौरान नेताओं को लताड़ लगाकर अपने भाषण से दुनियाभर के लोगों को अपने ओर आकर्षित करने वाली 16 वर्षीय ग्रेटा थुनबर्ग  (Greta Thunberg) एक बार फिर सुर्खियों में बनी हुई हैं.

ग्रेटा थुनबर्ग की तरह दिखती है ये लड़की, वायरल हो रही है 120 साल पुरानी तस्वीर


वॉशिंगटन विश्वविद्यालय (University of Washington) के अभिलेखागार में मिली इस तस्वीर में 3 बच्चे एक कुएं से पानी निकालते हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में आगे बैठी हुई लड़की बिल्कुल ग्रेटा थुनबर्ग (Greta Thunberg) की तरह दिख रही है.



ग्रेटा थुनबर्ग के जैसी दिखने वाली लड़की की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही।                                                मुख्य भाग








  1. सोशल मीडिया पर लोगों ने ग्रेटा को बताया टाइम ट्रेवलर

  2. ग्रेटा जैसी दिखने वाली लड़की की तस्वीर हो रही है वायरल

  3. 120 साल पुरानी है यह तस्वीर




 


नई दिल्ली: 

संयुक्त राष्ट्र के जलवायु सम्मेलन के दौरान नेताओं को लताड़ लगाकर अपने भाषण से दुनियाभर के लोगों को अपने ओर आकर्षित करने वाली 16 वर्षीय ग्रेटा थुनबर्ग  (Greta Thunberg) एक बार फिर सुर्खियों में बनी हुई हैं. इसका कारण 120 साल पुरानी एक तस्वीर है. दरअसल, ग्रेटा थुनबर्ग के जैसी दिखने वाली एक लड़की की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इसके बाद से ट्विटर पर लोग ग्रेटा थुनबर्ग को टाइम ट्रेवलर (Time Traveler) बता रहे हैं और कह रहे हैं कि वह भूतकाल से वर्तमान में पर्यावरण को बचाने के लिए आई हैं. आपको पढ़ने में ये भले ही बकवास लग रहा होगा लेकिन आप भी 120 साल पुरानी तस्वीर को देख कर हैरान रह जाएंगे. 


द सन की खबर के मुताबिक वॉशिंगटन विश्वविद्यालय के अभिलेखागार से मिली इस तस्वीर में 3 बच्चे एक कुएं से पानी निकालते हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में आगे बैठी हुई लड़की बिल्कुल ग्रेटा की तरह दिख रही है. तस्वीर में दिख रही लड़की की चोटी, चेहरे की संरचना, आंखे, सब कुछ ग्रेटा जैसा है. साथ ही इस तस्वीर में दिख रही लड़की कुछ गुस्से में नजर आ रही है. कुछ हफ्तों पहले ग्रेटा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कुछ इसी तरह से घूर रही थीं. 


इतिहासकारों के मुताबिक, ग्रेटा के जैसे दिखने वाली इस लड़की की तस्वीर 1898 में कनाडा में ली गई थी. 





Popular posts
संघ की खामोश मेहनत, सफलता ने मचाया शोर* मतदान प्रतिशत बढ़ाने की नीति का कमाल। जीत का आधार आरएसएस ने ही किया तैयार।
Image
देश की आन बान शान हमारा राष्ट्रीय तिरंगा l
Image
बैतूल अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी आदेशअनुसार स्वास्थ्य शिविर का निशुल्क किया गया आयोजन l
Image
मिलनपुर टोल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले लोग कहीं ना कहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओरिएंटल कंपनी के कर्मचारी एवं मिलनपुर टोल के कर्मचारी कहीं ना कहीं इस लूट के मामले में संदिग्ध नजर आ रहे हैं फिर भी पुलिस खामोश ?
Image
16 दिसंबर विजय दिवस के अवसर पर शहीद दीपक को श्रद्धांजलि*
Image