आदित्यनाथ के ऑफिस की ओर से शुक्रवार को एक के बाद एक सिलसिलेवार ट्वीट किये गए और दावा किया गया कि उत्तर प्रदेश अब 'पूर्णत: शांत' है.

प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई को CM योगी ने ठहराया सही, कहा- 'हर दंगाई हतप्रभ है क्योंकि...'


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शनकारियों पर अपनी सरकार की कार्रवाई को सही ठहराते हुए कहा कि, 'कार्रवाई की वजह से प्रदर्शनकारी हतप्रभ हैं.





नई दिल्ली : 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शनकारियों पर अपनी सरकार की कार्रवाई को सही ठहराते हुए कहा कि, 'कार्रवाई की वजह से प्रदर्शनकारी हतप्रभ हैं.' सीएम योगी आदित्यनाथ के ऑफिस की ओर से शुक्रवार को एक के बाद एक सिलसिलेवार ट्वीट किये गए और दावा किया गया कि उत्तर प्रदेश अब 'पूर्णत: शांत' है. ट्वीट में कहा गया, 'दंगाईयों के खिलाफ CM योगी आदित्यनाथ सरकार के रौद्र रूप को देख हर उन्मादी यही सोच रहा है कि उन्होंने योगी जी की सत्ता को चुनौती देकर बहुत बड़ी गलती कर दी है. दंगाइयों के खिलाफ सरकार जिस तरह की कार्रवाई कर रही है वो पूरे देश में एक मिसाल बन चुकी है.'  










Yogi Adityanath Office
 

@myogioffice




दंगाईयों के खिलाफ CM श्री @myogiadityanath जी की सरकार के रौद्र रूप को देख हर उन्मादी यही सोच रहा है कि उन्होंने योगी जी की सत्ता को चुनौती देकर बहुत बड़ी गलती कर दी है।
दंगाइयों के खिलाफ सरकार जिस तरह की कार्रवाई कर रही है वो पूरे देश में एक मिसाल बन चुकी है।








ट्वीट में आगे कहा गया, 'उत्तर प्रदेश को हिंसा के दावानल में झोंकने के अरमान रखने वालों के मंसूबों पर योगी सरकार की सख्ती से तुषारापात हो गया है. सार्वजनिक संपत्ति को क्षति पहुंचाने वाले उपद्रवियों से ही क्षतिपूर्ति के सिंहनाद में उपद्रवियों ने अपना संभावित अंजाम देख लिया. यूपी अब पूर्णतः शांत है.' मुख्यमंत्री कार्यालय ने आगे लिखा, ''हर दंगाई हतप्रभ है...हर उपद्रवी हैरान है...देख कर योगी सरकार की सख्ती मंसूबे सभी के शांत हैं...कुछ भी कर लो अब, क्षतिपूर्ति तो क्षति करने वाले से ही होगी...ये योगी जी का ऐलान है...हर हिंसक गतिविधि अब रोयेगी क्योंकि यूपी में योगी सरकार है.'' 









Yogi Adityanath Office
 

@myogioffice




हर दंगाई हतप्रभ है।

हर उपद्रवी हैरान है।

देख कर योगी सरकार की सख्ती मंसूबे सभी के शांत हैं।

कुछ भी कर लो अब, क्षतिपूर्ति तो क्षति करने वाले से ही होगी, ये योगी जी का ऐलान है।

हर हिंसक गतिविधि अब रोयेगी क्योंकि यूपी में योगी सरकार है।








सीएम योगी आदित्यनाथ के ऑफिस की ओर से किये गए ट्वीट में यह भी कहा गया, 'नागरिकता (संशोधन) कानून 2019 को लेकर हिंसा पर उतारू दिग्भ्रमित लोगों से अब वसूली की कार्रवाई हो रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का यह निर्णय अनुकरणीय है और उपद्रवियों पर यह कार्रवाई देश में अप्रतिम मिसाल बनेगी. वसूली तो होकर रहेगी.' ट्वीट के साथ 'द ग्रेट सीएम योगी' हैशटैग भी लिखा गया. बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ उत्तर प्रदेश के तमाम शहरों में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ऐसे प्रदर्शनकारियों को चिन्हित कर रही है जो तोड़फोड़ में शामिल थे और उन्हें वसूली का नोटिस भेज रही है.   
 


 




Popular posts
संघ की खामोश मेहनत, सफलता ने मचाया शोर* मतदान प्रतिशत बढ़ाने की नीति का कमाल। जीत का आधार आरएसएस ने ही किया तैयार।
Image
देश की आन बान शान हमारा राष्ट्रीय तिरंगा l
Image
बैतूल अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी आदेशअनुसार स्वास्थ्य शिविर का निशुल्क किया गया आयोजन l
Image
मिलनपुर टोल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले लोग कहीं ना कहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओरिएंटल कंपनी के कर्मचारी एवं मिलनपुर टोल के कर्मचारी कहीं ना कहीं इस लूट के मामले में संदिग्ध नजर आ रहे हैं फिर भी पुलिस खामोश ?
Image
16 दिसंबर विजय दिवस के अवसर पर शहीद दीपक को श्रद्धांजलि*
Image