बैतूल में महिला उत्पीड़न है कि रुकने का नाम ही नहीं लेता महिला के हौसले ने उसकी जमकर धुनाई की।

जिला बैतूल:- बैतूल में महिला उत्पीड़न है कि रुकने का नाम ही नहीं लेता जहां एक और देश में बलात्कार जैसी घटनाएं चरम पर पहुंच रही है इसके ही साथ अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि जानमाल  को भी नुकसान पहुंचा रहे है छेड़छाड़ तो जैसे कि आम घटना हो गई एक मामला बेतूल जिला हॉस्पिटल में घटित छेड़छाड़ का मामला एक महिला जिला अस्पताल में अपना इलाज के लिए आई हुई थी तभी एक मनचला युवक माया और छेड़खानी करने लगा यह युवक शराब के नशे में धुत सरकारी परिसर में बिंदास घूमता रहा। पुलिस चौकी जो अस्पताल परिसर में है वहां के पुलिसकर्मी भी उसका कुछ नहीं कर सके तभी महिला ने अपने आप को संभाल कर अपने हौसले को बुलंद करते हुए उस युवक की हरकत को लोगों के सामने उजागर  हॉकर उसकी अस्पताल परिसर के गेट पर जमकर धुनाई की महिला का कहना था कि वह यहां बैतूल में इस व्यक्ति से परेशान होकर छुपते छुपाते यहां रह रही है वह गांव छोड़ कर परेशानी से बचने के लिए बैतूल में निवास कर रही है लेकिन फिर भी वह मनचला आशिक एक विवाहित महिला को इस तरीके से शासकीय परिसर में परेशान करता रहा लेकिन कोई भी इस मामले में अपना हस्तक्षेप करते हुए दिखाई नहीं  दिया सभी वहां इस घटना को बस देखते रहें तमाशबीन की तरह महिला के इस हौसले को सलाम है कि उन्होंने अपने ऊपर हो रहे अत्याचार के लिए उस शराबी युवक का का सामना कर स्वयं की सुरक्षा की ऐसे छेड़छाड़ करने वाले मनचले युवाओं को ऐसे ही सबक सिखाना बेहद जरूरी है वहीं इन्हें कानून के हवाले कर सजा दिलाना भी बेहद जरूरी है केवल एक बार मारने मात्र से लड़ने मात्र से इसका हल नहीं निकलेगा क्योंकि अपराधी फिर पलट कर वार करने का प्रयास करता है इस घटना से महिला को बहुत कष्ट हुआ वह इस युवक के इस कृत्य से काफी लंबे समय से परेशान हैं लेकिन फिर भी ना जाने क्यों पुलिस में शिकायत नहीं करते लोग और अगर करते हैं तो कारवाही नहीं होती ऐसे अपराधियों को सख्त सजा होनी चाहिए वह इस घटना से महिलाओं को सीख ले कर उनके साथ भी अगर कहीं  पर भी ऐसी घटना हो तो जिस क्षेत्र में जिस जगह पर भी हो वहां आसपास जो भी लोग हैं उन्हें अवगत कराकर उस भीड़ में पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले जरूर करें समाचार के माध्यम से एयरसन एक्सप्रेस मनचलों से पीड़ित महिलाओं से अपील करते हैं डटकर उसका सामना करें । नारी शक्ति जिंदाबाद।


Popular posts
विजय दिवस पर हर्षोल्लाह के साथ आदिवासी गीत पर नाचते नजर आए पूर्व सैनिक
Image
मिलनपुर टोल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले लोग कहीं ना कहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओरिएंटल कंपनी के कर्मचारी एवं मिलनपुर टोल के कर्मचारी कहीं ना कहीं इस लूट के मामले में संदिग्ध नजर आ रहे हैं फिर भी पुलिस खामोश ?
Image
https://dpdindianews.blogspot.com/2023/12/blog-post_28.html
संघ की खामोश मेहनत, सफलता ने मचाया शोर* मतदान प्रतिशत बढ़ाने की नीति का कमाल। जीत का आधार आरएसएस ने ही किया तैयार।
Image
साढ़े तीन साल विपक्ष में रहने के बावजूद निलय डागा ने क्षेत्र का किया भरपूर विकास।। ललित राठौर
Image