बैतूल सतपुड़ा ऑटो संघ बैतूल के द्वारा रेलवे स्टेशन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया

जिला बैतूल-:-बैतूल सतपुड़ा ऑटो संघ बैतूल के द्वारा रेलवे स्टेशन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जोकि पिछले कई वर्षों से करते चले आ रहे हैं यहां भंडारा प्रतिवर्ष ऑटो संघ के द्वारा पुलिस लाइन स्थित खजांची बाबा दरगाह का होता है जिसे करने के पहले ऑटो संघ द्वारा प्रतिवर्ष नागपुर जाकर ताजुद्दीन बाबा के दरबार में भंडारा किया जाता है उसके बाद बेतूल आकर  बैतूल में भंडारे का आयोजन किया जाता है प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी यहां भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भंडारे का लाभ उठाया इस भंडारे में बहुत स्वादिष्ट पुलाव एवं हलवा का प्रसादी होता है ऑटो संघ के अध्यक्ष जावेद भाई के द्वारा बताया गया कि प्रतिवर्ष हम ऑटो संघ के सदस्यों के द्वारा सभी धर्मों का मिलाकर सर्व धर्म के नाम से इस कार्यक्रम का आयोजन करते हैं जहां बगैर किसी भेदभाव धर्म जाति के सभी लोग मिलजुलकर इस पावन कार्य को करते हैं और निरंतर करने के लिए सभी आटो संघ के सदस्य इस कार्य में लगे रहते हैं 10 क्विंटल लगभग का पुलाव हलवे का प्रसाद होता है  रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाली यात्री इस महा विशाल भंडारे में प्रसादी पाकर ही जाते हैं


Popular posts
संघ की खामोश मेहनत, सफलता ने मचाया शोर* मतदान प्रतिशत बढ़ाने की नीति का कमाल। जीत का आधार आरएसएस ने ही किया तैयार।
Image
देश की आन बान शान हमारा राष्ट्रीय तिरंगा l
Image
बैतूल अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी आदेशअनुसार स्वास्थ्य शिविर का निशुल्क किया गया आयोजन l
Image
मिलनपुर टोल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले लोग कहीं ना कहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओरिएंटल कंपनी के कर्मचारी एवं मिलनपुर टोल के कर्मचारी कहीं ना कहीं इस लूट के मामले में संदिग्ध नजर आ रहे हैं फिर भी पुलिस खामोश ?
Image
16 दिसंबर विजय दिवस के अवसर पर शहीद दीपक को श्रद्धांजलि*
Image