भोपाल पुराना पत्रकार भवन को किया ढेर अब मध्य प्रदेश के पत्रकारों को भोपाल में रुकने के लिए आसानी से सस्ती दरों पर स्थान उपलब्ध होगा लार्ज स्केल पर देश का पहला मीडिया सेंटर बनाने की तैयारी प्रारंभ हो चुकी
, मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का सामान पड़ा है...!! कल से जिले के आला अधिकारियों के साथ लगभग तीन सौ पुलिस वालों की उपस्थिति में कार्यवाही की गई ।
अब बनेगा देश का पहला मीडिया सेंटर जहां प्रदेश के दूरदराज इलाकों से आने वाले पत्रकारों के रुकने के लिए होगी व्यवस्था सस्ती दरों पर ।
भोपाल के रविन्द्र भवन से बड़ा होगा हाल । अब महंगे होटलों से मिलेगी पत्रकारोंं को निजाद ।