इंदौर: बिजली विभाग के कर्मचारी 25 हजार की रिश्वत लेते पकड़े गए, लोकायुक्त की कार्रवाई
इंदौर लोकायुक्त (Indore Lokayukta) की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के 2 कर्मचारियों को 25 हजार की रिश्वत (Bribe) लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी बिजली कर्मियों के नाम अजय कुमार व्यास और प्रकाश शाह है
आरोपी शासकीय कर्मचारियों को रंगे हाथों पकड़ने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है. साथ ही एमपीईबी के वरिष्ठ अधिकारियों को भी पत्र लिख कर रिश्वतखोर अधिकारियों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी. आने वाले दिनों में इन अफसरों पर विभागीय कार्यवाही भी हो सकती है.