इंदौर लोकायुक्त (Indore Lokayukta) की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के 2 कर्मचारियों को 25 हजार की रिश्वत (Bribe) लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

इंदौर: बिजली विभाग के कर्मचारी 25 हजार की रिश्वत लेते पकड़े गए, लोकायुक्त की कार्रवाई


इंदौर लोकायुक्त (Indore Lokayukta) की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के 2 कर्मचारियों को 25 हजार की रिश्वत (Bribe) लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी बिजली कर्मियों के नाम अजय कुमार व्यास और प्रकाश शाह है



इंदौर. बिजली ठेकेदार अशोक सोनी ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत (Complaint) की थी कि बिजली विभाग के अधिकारी लोड बढ़ाने के लिए 25 हजार रूपयों की रिश्वत मांग रहे थे. पुलिस अधीक्षक ने लोकायुक्त की एक टीम बनाई और ऑडियो रिकार्डिंग में रिश्वत की मांग की पुष्टि होते ही टीम को मौके पर रवाना कर दिया गया. बाबू प्रकाश शाह ने एमपीईबी (MPEB) के दफ्तर में 25 हजार रूपये की रिश्वत लेकर पैंट की जेब में रखे ही थे कि लोकायुक्त दल ने उन्हें रंगे हाथों दबोच लिया और पैसे जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी.


फरियादी अशोक सोनी ने शिकायत की थी कि वो ट्रांसफॉर्मर और बिजली बिल फिटिंग का काम करते हैं. हाल ही में मल्हारगंज में स्थित नव निर्मित होटल में विद्युत ट्रांसफॉर्मर का 11 किलोवाट का लोड बढ़ाना था, जिसके एवज में एमपीईबी के प्रभारी कार्यपालन यंत्री ने 25 हजार रूपये रिश्वत की मांग की थी.
आरोपी शासकीय कर्मचारियों को रंगे हाथों पकड़ने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है. साथ ही एमपीईबी के वरिष्ठ अधिकारियों को भी पत्र लिख कर रिश्वतखोर अधिकारियों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी. आने वाले दिनों में इन अफसरों पर विभागीय कार्यवाही भी हो सकती है.

Popular posts
https://dpdindianews.blogspot.com/2023/12/blog-post_28.html
संघ की खामोश मेहनत, सफलता ने मचाया शोर* मतदान प्रतिशत बढ़ाने की नीति का कमाल। जीत का आधार आरएसएस ने ही किया तैयार।
Image
साढ़े तीन साल विपक्ष में रहने के बावजूद निलय डागा ने क्षेत्र का किया भरपूर विकास।। ललित राठौर
Image
विजय दिवस पर हर्षोल्लाह के साथ आदिवासी गीत पर नाचते नजर आए पूर्व सैनिक
Image
मिलनपुर टोल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले लोग कहीं ना कहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओरिएंटल कंपनी के कर्मचारी एवं मिलनपुर टोल के कर्मचारी कहीं ना कहीं इस लूट के मामले में संदिग्ध नजर आ रहे हैं फिर भी पुलिस खामोश ?
Image