रक्तदान व अंगदान का संकल्प लेकर मनाया जन्मदिन
फोटो--रक्त
बैतूल। अपने लिए तो सभी जीते है, लेकिन औरों के लिए जीने का संकल्प काफी
कम लोगों में देखने को मिलता है। समाजसेवी पूजा अमझरे ने कुछ ऐसे ही
संकल्प के साथ अपना जन्मदिन मनाया। सुबह वे अपने शुभङ्क्षचतकों के साथ
जिला अस्पताल पहुंची, जहां उन्होंने सबसे पहले रक्तदान किया। इसके पश्चात
सीमा करोचिया, हीरेन्द्र देशमुख, राकेश हुरमाड़े, श्रीमती फाटे एवं
अंकिता ने रक्तदान किया। इस अवसर पर सुश्री पूजा ने अंगदान का संकल्प
लेते हुए संकल्प पत्र भी हस्ताक्षर किए, ताकि उनके अंग किसी जरूरतमंद के
काम आ सके। इस अवसर पर सुश्री अमझरे को दिनभर बधाई देने वालों का तांता
लगा रहा। समाज सेवाा के क्षेत्र मैंं जुड़े सभी को साधुवाद।
जिला बैतूल समाजसेवी महिलाओं ने रक्तदान और अगदान का संकल्प लेकर जन्मदिन को बनाया कुछ खास।