सड़क सुरक्षा अभियान 2019 की डायरी का विमोचन मध्य प्रदेश कैबिनेट मंत्री सुखदेव पांसे के द्वारा किया गया

जिला बैतूल: जर्नलिस्ट एंड प्रेस एंप्लाइज वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में 30 दिसंबर 2019 को समय 11:30 बजे से सड़क सुरक्षा का कार्यक्रम ऑडिटोरियम स्टेडियम के पास बैतूल में संपन्न होना है जिसकेआमंत्रण के लिए माननीय श्री सुखदेव पांसे कैबिनेट मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मध्यप्रदेश शासन से मिलने पहुंची संस्था के सदस्यों द्वारा मुलाकात के बाद संस्थान के द्वारा बनाई गई सड़क सुरक्षा पर एक डायरी का विमोचन माननीय मंत्री महोदय के हाथों कराया गया जिसका विमोचन कार्यक्रम के दौरान किया जाना था लेकिन मंत्री जी की कार्यक्रम की व्यस्तता के कारण तुरंत विमोचन उनके निवास स्थान पर ही मुलताई में किया गया लगातार तीन दिवसीय कार्यक्रम होने के कारण कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाएंगे जिसके चलते उन्होंने आगामी कार्यक्रम में आने का आश्वासन दिया सरल एवं सहज स्वभाव के धनी व्यक्ति मंत्री  सुखदेव पांसे ने संस्था को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है । संस्था से संस्थापक/ अध्यक्ष नरेश माडेकर उपाध्यक्ष नगेंद्र चंदेल ,सचिव इरफान अहमद , संरक्षक श्रीमती मीरा एंथोनी के द्वारा भेंट की गई


Popular posts
विजय दिवस पर हर्षोल्लाह के साथ आदिवासी गीत पर नाचते नजर आए पूर्व सैनिक
Image
मिलनपुर टोल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले लोग कहीं ना कहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओरिएंटल कंपनी के कर्मचारी एवं मिलनपुर टोल के कर्मचारी कहीं ना कहीं इस लूट के मामले में संदिग्ध नजर आ रहे हैं फिर भी पुलिस खामोश ?
Image
संघ की खामोश मेहनत, सफलता ने मचाया शोर* मतदान प्रतिशत बढ़ाने की नीति का कमाल। जीत का आधार आरएसएस ने ही किया तैयार।
Image
साढ़े तीन साल विपक्ष में रहने के बावजूद निलय डागा ने क्षेत्र का किया भरपूर विकास।। ललित राठौर
Image
https://dpdindianews.blogspot.com/2023/12/blog-post_28.html