सोनी राजदान (Soni Razdan) ने नागरिकता संशोधन विधेयक (Citizenship Amendment Bill) पर किया ट्वीटआलिया भट्ट की मम्मी सोनी राजदान बोलीं, 'भारत का अंत...'

नागरिकता संशोधन विधेयक लोकसभा में हुआ पास तो आलिया भट्ट की मम्मी सोनी राजदान बोलीं, 'भारत का अंत...'


नागरिकता संशोधन विधेयक (Citizenship Amendment Bill) पर आलिया भट्ट की मम्मी सोनी राजदान (Soni Razdan) ने ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.








कुछ खास 






  1. नागरिकता संशोधन विधेयक पर सोनी राजदान ने किया ट्वीट

  2. एक्ट्रेस ने कहा कि यह भारत का अंत है...

  3. सोनी राजदान के ट्वीट ने बटोरी सुर्खियां




 


नई दिल्ली: 

लोकसभा (Lok Sabha) में बीते दिन नागरिकता संशोधन विधेयक (Citizenship Amendment Bill) पास हो चुका है. इस बिल के पक्ष में 311, जबकि विरोध में 80 वोट पड़े. बिल को लेकर सदन में गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सदस्यों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि ये बिल लाखों- करोड़ों शरणार्थियों को यातनापूर्ण जीवन से मुक्ति दिलाने का जरिया बनने जा रहा है nagrikta sanshodhan bill को लेकर आम लोगों के साथ ही बॉलीवुड कलाकारों के रिएक्शन आने भी शुरू हो गए हैं. हाल ही में इस मुद्दे पर आलिया भट्ट की मम्मी सोनी राजदान (Soni Razdan) ने ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. 



नागरिकता संशोधन विधेयक (Citizenship Amendment Bill) को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनी राजदान (Soni Razdan) ने कहा कि यह भारत का अंत है. इसके अलावा भी उन्होंने बिल को लेकर ट्वीट में कई बातें कहीं. सोनी राजदान के इस ट्वीट पर लोग खूब रिएक्शन दे रहे हैं. लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक पास होने के पर एक्ट्रेस ने ट्वीट किया, "यह उस भारत का अंत है, जिसे हम जानते हैं और प्यार करते हैं. या हम में से कई के लिए जो करते हैं." एक्ट्रेस सोनी राजदान से पहले नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान, स्वरा भास्कर और ऋचा चड्ढा ने भी ट्वीट किया था. जहां गौहर खान ने इस बिल को संविधान के लिए दुखद दिन बताया था तो वहीं स्वरा भास्कर ने इसे शर्मनाक कहा था. इससे इतर ऋचा चड्ढा ने बिल के पास होने के बाद कहा कि भगवान ही बचाए


बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने नागरिकता संशोधन विधेयक (Citizenship Amendment Bill) के बारे में बात करते हुए कहा था कि यह बिल शरणार्थियों को नागरिकता देने का काम होगा. उन्होंने कहा कि यह बिल किसी भी तरह से गैर संवैधानिक नहीं है न ही ये आर्टिकल-14 का उल्लंघन करता है. अमित शाह ने कहा कि इस देश का विभाजन धर्म के आधार पर न होता तो मुझे बिल लाने की जरूरत ही नहीं होती, सदन को ये स्वीकार करना होगा कि धर्म के आधार पर विभाजन हुआ है. जिस हिस्से में ज्यादा मुस्लिम रहते थे वो पाकिस्तान बना और दूसरा हिस्सा भारत बना. अब इस बिल को राज्यसभा में पेश किया जाएगा. 





Popular posts
संघ की खामोश मेहनत, सफलता ने मचाया शोर* मतदान प्रतिशत बढ़ाने की नीति का कमाल। जीत का आधार आरएसएस ने ही किया तैयार।
Image
देश की आन बान शान हमारा राष्ट्रीय तिरंगा l
Image
बैतूल अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी आदेशअनुसार स्वास्थ्य शिविर का निशुल्क किया गया आयोजन l
Image
मिलनपुर टोल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले लोग कहीं ना कहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओरिएंटल कंपनी के कर्मचारी एवं मिलनपुर टोल के कर्मचारी कहीं ना कहीं इस लूट के मामले में संदिग्ध नजर आ रहे हैं फिर भी पुलिस खामोश ?
Image
16 दिसंबर विजय दिवस के अवसर पर शहीद दीपक को श्रद्धांजलि*
Image