यूपी का उन्नाव एक बार फिर रेप और उसके बाद पीड़िता के साथ अत्याचार को लेकर चर्चा में है।

उन्नाव: रेप पीड़िता ज़िंदा जलाया, सपा ने यूपी में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की


समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था को देखते हुए राज्य सरकार को बर्खास्त करते हुए राज्य में राष्ट्रपति शासन की मांग की ।



यूपी का उन्नाव एक बार फिर रेप और उसके बाद पीड़िता के साथ अत्याचार को लेकर चर्चा में है। यहां एक रेप पीड़ित एक महिला को पेट्रोल डालकर ज़िंदा जला दिया गया। महिला 90 प्रतिशत तक जल चुकी है, गंभीर हालत में महिला का इलाज लखनउ में चल रहा है। इस बीच समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था को देखते हुए राज्य सरकार को बर्खास्त करते हुए राज्य में राष्ट्रपति शासन की मांग की है। 


यादव ने कहा कि आरोपियों ने सबूत को नष्ट करने के लिए उसे जलाया गया है। ऐसा ही मामला चित्रकूट में हुआ जहां पुलिस चौकी में महिला से बलात्कार किया। सरकार में मंत्री से लेकर अधिकारी तक किसी को जनता की चिंता नहीं है। संविधान में हमें जो स्वतंत्रता का अधिकार दिया गया है यूपी में उसका पूरी तरह से उल्लंघन हो रहा है। यूपी में महिलाएं सुरक्षित नहीं है, बेटियां घर से बाहर निकलने से डर रही हैं। 



Popular posts
संघ की खामोश मेहनत, सफलता ने मचाया शोर* मतदान प्रतिशत बढ़ाने की नीति का कमाल। जीत का आधार आरएसएस ने ही किया तैयार।
Image
देश की आन बान शान हमारा राष्ट्रीय तिरंगा l
Image
बैतूल अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी आदेशअनुसार स्वास्थ्य शिविर का निशुल्क किया गया आयोजन l
Image
मिलनपुर टोल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले लोग कहीं ना कहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओरिएंटल कंपनी के कर्मचारी एवं मिलनपुर टोल के कर्मचारी कहीं ना कहीं इस लूट के मामले में संदिग्ध नजर आ रहे हैं फिर भी पुलिस खामोश ?
Image
16 दिसंबर विजय दिवस के अवसर पर शहीद दीपक को श्रद्धांजलि*
Image