श्रीमती मंजू गौतम फिल्म प्रोडूसर संस्था के संरक्षक मंडल में मनोनीत की गई।

भोपाल:-जर्नलिस्ट एंड प्रेस एंप्लाइज वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष नरेश मांडेकर के द्वारा भोपाल शहर की सामाजिक हस्ती श्रीमती मंजू गौतम से सौजन्य भेंट की गई जिसमें संस्था प्रमुख के द्वारा सामाजिक मुद्दों पर एवं मानसिक दिव्यांगों के विषय में चर्चा की गई वही संस्था के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप चौकी कर एवं न्यूज़ भारत के डायरेक्टर श्री दिलीप चौकीकर भेंट के दौरान साथ में थे श्रीमती मंजू गौतम फिल्म प्रोड्यूसर हैं वही समाज हित के कार्यों में अपना योगदान समय-समय पर देती हैं श्रीमती गौतम से संस्था में संरक्षक की भूमिका आधा करने के लिए निवेदन किया गया जिससे उनके द्वारा स्वीकार कर संस्था की सामाजिक उत्थान की प्रत्येक गतिविधियों में सहयोग करने का उपस्थित रहने का आश्वासन दिया गया इस भेंट के दौरान संरक्षक का पद ग्रहण करने के लिए किए गए आग्रह को स्वीकार करने पर संस्था प्रमुख द्वारा आभार व्यक्त किया गया व सामाजिक क्षेत्र में फिल्म से जुड़े होने के कारण जागरूकता के ऊपर जिससे समाज को एक नई दिशा प्रदान की जा सके ऐसी फिल्मों को बनाने का भी आग्रह किया गया सड़क सुरक्षा की डायरी एवं पर्यावरण से संबंधित प्रकाशित थैली भेट की गई।


Popular posts
विजय दिवस पर हर्षोल्लाह के साथ आदिवासी गीत पर नाचते नजर आए पूर्व सैनिक
Image
मिलनपुर टोल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले लोग कहीं ना कहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओरिएंटल कंपनी के कर्मचारी एवं मिलनपुर टोल के कर्मचारी कहीं ना कहीं इस लूट के मामले में संदिग्ध नजर आ रहे हैं फिर भी पुलिस खामोश ?
Image
संघ की खामोश मेहनत, सफलता ने मचाया शोर* मतदान प्रतिशत बढ़ाने की नीति का कमाल। जीत का आधार आरएसएस ने ही किया तैयार।
Image
साढ़े तीन साल विपक्ष में रहने के बावजूद निलय डागा ने क्षेत्र का किया भरपूर विकास।। ललित राठौर
Image
https://dpdindianews.blogspot.com/2023/12/blog-post_28.html