आमला में नेहरू युवा केंद्र बैतूल द्वारा विषय आधारित महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन

विषय आधारित महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम आमला में आयोजित
महिला सशक्तिकरण, महिला सशक्तिकरण 1
बैतूल। आमला में नेहरू युवा केंद्र बैतूल द्वारा विषय आधारित महिला
सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन ठाकुर इंदल सिंह गल्र्स कॉलेज आमला में
किया गया। आयोजित किए गए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. रूपा ठाकुर
प्राचार्य व गायत्री परिहार पुलिस विभाग, आराधना मालवीय, समाजसेवी व
कराटे कोच तपिशा पूजा अमझरे एवं अध्यक्षता डॉ. माधो सिंह ठाकुर की
उपस्थिति में की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती के छायाप्रति के
पूजन व वंदना के साथ हुआ। इस अवसर पर समाजसेवी व कराटे कोच तपिशा पूजा
अमझरे ने छात्राओं को सेल्फ डिफेंस के गुर सिखाए। इस अवसर पर छात्राओं को
पुरस्कार व प्रमाण पत्र भी वितरित किये गए। कार्यक्रम में कविता उईके,
विनय शुक्ला एवं आमला एनवाईवी वीरेंद्र बिहारे, काजल खातरकर, नेहरू युवा
केंद्र टीम के मिथिलेश हारोड़े, वैशाली बारई, लकी इंगले, कीर्ति साहू
सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व छात्राओं ने भाग लिया व अंत में आभार
कीर्ति साहू ने व्यक्त किया।


Popular posts
संघ की खामोश मेहनत, सफलता ने मचाया शोर* मतदान प्रतिशत बढ़ाने की नीति का कमाल। जीत का आधार आरएसएस ने ही किया तैयार।
Image
देश की आन बान शान हमारा राष्ट्रीय तिरंगा l
Image
बैतूल अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी आदेशअनुसार स्वास्थ्य शिविर का निशुल्क किया गया आयोजन l
Image
मिलनपुर टोल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले लोग कहीं ना कहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओरिएंटल कंपनी के कर्मचारी एवं मिलनपुर टोल के कर्मचारी कहीं ना कहीं इस लूट के मामले में संदिग्ध नजर आ रहे हैं फिर भी पुलिस खामोश ?
Image
16 दिसंबर विजय दिवस के अवसर पर शहीद दीपक को श्रद्धांजलि*
Image