भारत में स्वच्छता को लेकर नंबर वन पर चल रहा है इस शहर के स्वच्छता को नंबर वन पर लाने वाले कर्मठ नगर निगम इंदौर सीएसआई (स्वच्छता निरीक्षक) आशीष कापसे से सौजन्य भेंट हुई

इंदौर:-जर्नलिस्ट एंड प्रेस एंप्लाइज वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष नरेश मांडेकर अधिवक्ता आज इंदौर शहर जो भारत में स्वच्छता को लेकर नंबर वन पर चल रहा है इस शहर के स्वच्छता को नंबर वन पर लाने वाले कर्मठ नगर निगम इंदौर सीएसआई (स्वच्छता निरीक्षक) आशीष कापसे से सौजन्य भेंट हुईजिसमें स्वच्छता पर काफी देर तक चर्चा हुई एवं अपनी कार्यप्रणाली को बताया गया कि किस तरीके से शहर को स्वच्छ बनाने में अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। वही उनके साथ टीम के सहायक सीएसआई श्याम मांडेकर एवं उनके अन्य सहायक सीएसआई एवं कर्मचारी गण के साथ मिलकर शहर को स्वच्छ बनाने में निरंतर लगे रहते हैं उनकी कार्यप्रणाली को सुनने के बाद में संस्था के अध्यक्ष के द्वारा चलाई जा रही यातायात सड़क सुरक्षा की मुहिम के विषय पर चर्चा की गई एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रकाशित डायरी एवं डिस्पोजल बैग जो पर्यावरण को बचाने सुरक्षित रखने के लिए संदेश देने के लिए तैयार की गई उन्हें भेंट की गई ।एवं ऐसी स्वच्छता पर नगर निगम की गतिविधियां और उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए संस्था प्रमुख की तरफ से बधाई दी गई एवं समस्त इंदौर शहर को स्वच्छ बनाने में नगर निगम का स्टॉप एवं शहर के जागरूक नागरिक सभी को इस मुहिम में आगे लाने में नगर निगम के अधिकारियों को एवं कर्मचारी गण की भूमिका को सलाम ।


Popular posts
विजय दिवस पर हर्षोल्लाह के साथ आदिवासी गीत पर नाचते नजर आए पूर्व सैनिक
Image
मिलनपुर टोल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले लोग कहीं ना कहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओरिएंटल कंपनी के कर्मचारी एवं मिलनपुर टोल के कर्मचारी कहीं ना कहीं इस लूट के मामले में संदिग्ध नजर आ रहे हैं फिर भी पुलिस खामोश ?
Image
https://dpdindianews.blogspot.com/2023/12/blog-post_28.html
संघ की खामोश मेहनत, सफलता ने मचाया शोर* मतदान प्रतिशत बढ़ाने की नीति का कमाल। जीत का आधार आरएसएस ने ही किया तैयार।
Image
साढ़े तीन साल विपक्ष में रहने के बावजूद निलय डागा ने क्षेत्र का किया भरपूर विकास।। ललित राठौर
Image