दामजीपुरा में पहली बार हुआ 47 यूनिट रक्तदान
बैतूल। दामजीपुरा में समस्त क्षेत्रवासी युवाओं के द्वारा शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में 47 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान ग्राम पंचायत दामजीपुरा के सरपंच संतोष चौहान, युवा राहुल चौहान, शिक्षक रितेश चौहान, पटेल कुर्मी प्रभारी प्रचार बलिराम काकोडीया, गुरदीप सिंह सलूजा, अनिल उईके के मार्गदर्शन में रक्तदान की शुरुआत की गई जिसमें जिला रक्तकोष अधिकारी डॉक्टर अंकिता सीते के द्वारा एक और नई पहल भी की गई। जिसमें 85 किशोरी बालिकाओं की हिमोग्लोबिन की जांच की एवं साथ ही 50 गर्भवती माताओं की एनसी जांच भी की गई। यह पहली बार हुआ है जब एक साथ इतनी गर्भवती माताओं की जांच हुई है। रक्तदान शिविर में एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वीणा के द्वारा भी रक्तदान किया गया। जिले के अंतिम छोर के गांव और आदिवासी अंचल होने के बावजूद भी दामजीपूरा क्षेत्र के युवाओं ने अच्छी पहल की। इसके लिए क्षेत्र के युवा समाजसेवी लवकेश मोरसे के द्वारा गांव-गांव में जाकर प्रचार प्रसार किया जा रहा था। स्कूलों में भी बच्चों के माध्यम से जागरूकता की जा रही थी। रक्तदान शिविर में दामजीपुरा में सर्वधर्म एकता की मिसाल देखने को मिली जिसमें बढ़-चढ़कर सभी संप्रदाय के युवा सामने आए और रक्तदान करने में उत्सुकता दिखाई। शिविर में स्कूल की छात्र छात्राओं को डॉ आकाश गेंडा मोहटा के द्वारा एनीमिया से संबंधित जानकारी दी गई। भूपेंद्र कहार श्रीतप श्री ग्रामीण रक्तदान सेवा मंडल चिचोली के द्वारा रक्तदान होते हुए दिखाया गया ताकि भविष्य में सभी रक्त की कीमत को समझ सकें। रक्तदान के प्रति जागरूक हो सकें। भूपेंद्र कहार के द्वारा इस सफल रक्तदान के आयोजन के लिए लवकेश मोरसे, यूनुस खान, हरी राठौर को बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं भी दी गई।
समाजसेवी कराटे कोच तपिशा पूजा अमझारे के द्वारा छात्राओं को सशक्त आत्मरक्षा के लिए प्रोत्साहित किया गया। रक्तदान शिविर में सर्वप्रथम रक्तदान करने वाले युवाओं में अंकित मंडलेकर, अश्विन केवट, रितेश राठौर, अंकुश राठौर, नितेश राठौर, साजिद अली, कलीम खान, इमरान खान, राजा आर्य, सतीस उइके, सूरज उइके, सोहेल खान, संजय साटेकर, पवन राठौर, तौफीक वीरानी, राजेश धुर्वे, महेश ठाकुर, त्रिलोक वट्टी, प्रवीण मांडणे आदि युवाओं ने रक्तदान किया एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम से राजेश बोरखड़े, रमेश जैन, अभय अग्निहोत्री, किरण बारसे, संगीता बामनकर, अंतिम आखरे, संतोष परते, कैलास सोलंकी, मिश्राजी कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं रक्तदान दाताओं का समाजसेवी लवकेश मोरसे, यूनुस खान पत्रकार, हरी राठौर के द्वारा धन्यवाद आभार व्यक्त किया गया।
दामजीपुरा में पहली बार हुआ 47 यूनिट रक्तदान समाजसेवी कराटे कोच तपिशा पूजा अमझारे के द्वारा छात्राओं को सशक्त आत्मरक्षा के लिए प्रोत्साहित किया गया।