दिल्ली में अमित शाह ने बुलाई बैठकबैठक के बाद पार्टी की सांसद मीनाक्षी लेखी ने जानकारी देते हुए बताया, बैठक में तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई. एग्जिट पोल्‍स पर भी चर्चा हुई.

दिल्ली चुनाव : वोटिंग के बाद अमित शाह ने बुलाई बैठक, कहा- पहले भी गलत साबित हुए हैं एग्जिट पोल


 

बैठक के बाद पार्टी की सांसद मीनाक्षी लेखी ने जानकारी देते हुए बताया, बैठक में तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई. एग्जिट पोल्‍स पर भी चर्चा हुई.दिल्ली में अमित शाह ने बुलाई बैठक








कुछ  खासबातें






  1. अमित शाह ने दिल्ली के सांसदों की बैठक बुलाई

  2. बैठक में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी रहेंगे मौजूद

  3. दिल्ली बीजेपी के दूसरे पदाधिकारियों को भी बुलाया गया





नई दिल्ली: 

दिल्‍ली चुनाव के लिए मतदान समाप्‍त होने और तमाम एग्जिट पोल्‍स में आम आदमी पार्टी की स्‍पष्‍ट जीत का अनुमान जताए जाने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली के सांसदों समेत पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई. बैठक में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे. बैठक के बाद पार्टी की सांसद मीनाक्षी लेखी ने जानकारी देते हुए बताया, बैठक में तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई. एग्जिट पोल्‍स पर भी चर्चा हुई. उन्‍होंने बताया कि अमित शाह ने बैठक में कहा कि एग्जिट पोल वास्‍तविक नहीं होते और ये पहले भी गलत होते रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि इन एग्जिट पोल का गणित ठीक नहीं है, ये आंकड़े 4-5 बजे तक के हैं. हमारा वोटर आराम से निकला और शाम तक वोट डालता रहा. उन्‍होंने कहा कि बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शाह से कहा कि वो मायूस न हों, मतगणना वाले दिन पता चल जाएगा.


एनडीटीवी के पोल ऑफ एग्जिट पोल्स के जरिए आप सभी मीडिया हाउसेज के एग्जिट पोल एक साथ देख सकते हैं. पोल ऑफ एग्जिट पोल के अनुसार आम आदमी पार्टी को 56 सीटों पर जीत मिल सकती है, तो वहीं बीजेपी के खाते में 14 सीटें आने की संभावना है. इसके अलावा कांग्रेस की झोली में एक भी सीट आना मुश्किल नजर आ रहा है. टाइम्‍स नाउ के एग्जिट पोल के अनुसार दिल्‍ली की 70 सीटों में से आम आदमी पार्टी को 44 सीटें मिल सकती हैं जबकि बीजेपी को 26 सीटें मिलने का अनुमान है. टाइम्‍स नाउ के एग्जिट पोल के अनुसार दिल्‍ली की 70 सीटों में से आम आदमी पार्टी को 47 सीटें मिल सकती हैं जबकि बीजेपी को 23 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं टीवी 9 भारतवर्ष-सिसेरो के एग्जिट पोल के अनुसार आम आदमी पार्टी 52-64 सीटें जीत सकती है जबकि बीजेपी को 6-16 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है तो वहीं कांग्रेस को भी 0-2 सीटें मिलने का अनुमान है.


इससे पहले शनिवार शाम दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए मतदान की प्रक्रिया समाप्त हुई. चुनाव आयोग के अनुसार दिल्ली में करीब 57 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. 





Popular posts
विजय दिवस पर हर्षोल्लाह के साथ आदिवासी गीत पर नाचते नजर आए पूर्व सैनिक
Image
मिलनपुर टोल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले लोग कहीं ना कहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओरिएंटल कंपनी के कर्मचारी एवं मिलनपुर टोल के कर्मचारी कहीं ना कहीं इस लूट के मामले में संदिग्ध नजर आ रहे हैं फिर भी पुलिस खामोश ?
Image
संघ की खामोश मेहनत, सफलता ने मचाया शोर* मतदान प्रतिशत बढ़ाने की नीति का कमाल। जीत का आधार आरएसएस ने ही किया तैयार।
Image
साढ़े तीन साल विपक्ष में रहने के बावजूद निलय डागा ने क्षेत्र का किया भरपूर विकास।। ललित राठौर
Image
https://dpdindianews.blogspot.com/2023/12/blog-post_28.html