जनसंपर्क एवं विधि मंत्री श्री पीसी शर्मा जी को एक मांगों का ज्ञान ज्ञापन सौंपा गया जिसमें पत्रकारों के हित को देखते हुएबैतूल जिले के यशस्वी पीएचई मंत्री  श्री सुखदेव पांसे को मानसिक दिव्यांगो के लिए  बैतूल नगर में एक पार्क की स्थापना के लिए एक ज्ञापन दिया गया

बेतूल:-जर्नलिस्ट एंड प्रेस एंप्लाइज वेलफेयर सोसाइटी बैतूल के द्वारा पत्रकारों के हित में 10 बिंदुओं के साथ माननीय जनसंपर्क एवं विधि मंत्री श्री पीसी शर्मा जी को एक मांगों का ज्ञान ज्ञापन सौंपा गया जिसमें पत्रकारों के हित को देखते हुए पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने के लिए एवं प्रदेश में हो रहे पत्रकारों के साथ भेदभाव एवं दुर्व्यवहार वह विज्ञापन नीति में की जा रही उलट-पुलट को एवं  अन्यजो समस्याएं आज पत्रकारों के साथ प्रदेश में हो रही है उन मांगों को लेकर माननीय पीसी शर्मा जी को ज्ञापन संस्था की ओर से पत्रकार हित में दिया गया वही संस्था का जो अन्य लक्ष्य समाज सेवा क्षेत्र के उसमें हमारे बैतूल जिले के यशस्वी पीएचई मंत्री  श्री सुखदेव पांसे को मानसिक दिव्यांगो के लिए  बैतूल नगर में एक पार्क की स्थापना के लिए एक ज्ञापन दिया गया एवं मांग की गई कि मांसिक दिव्यांगों के लिए पिछले 4 वर्षों से पाक की मांग रखी हुई लेकिन आज तक वह पूरी नहीं हुई इस सरकार में अपनी बात रखते हुए उन्हें यह ज्ञापन दिया गया जिस पर मंत्री महोदय द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द से जल्द बैतूल नगर में मानसिक दिव्यांगों के लिए एवं अन्य दिव्यांगों के लिए एक पार्क का निर्माण शहर के मध्य में किया जाएगा संस्था के संस्थापक अध्यक्ष नरेश मांडेकर अधिवक्ता द्वारा मंत्री महोदय का आभार व्यक्त किया गया।


Popular posts
विजय दिवस पर हर्षोल्लाह के साथ आदिवासी गीत पर नाचते नजर आए पूर्व सैनिक
Image
मिलनपुर टोल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले लोग कहीं ना कहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओरिएंटल कंपनी के कर्मचारी एवं मिलनपुर टोल के कर्मचारी कहीं ना कहीं इस लूट के मामले में संदिग्ध नजर आ रहे हैं फिर भी पुलिस खामोश ?
Image
संघ की खामोश मेहनत, सफलता ने मचाया शोर* मतदान प्रतिशत बढ़ाने की नीति का कमाल। जीत का आधार आरएसएस ने ही किया तैयार।
Image
साढ़े तीन साल विपक्ष में रहने के बावजूद निलय डागा ने क्षेत्र का किया भरपूर विकास।। ललित राठौर
Image
https://dpdindianews.blogspot.com/2023/12/blog-post_28.html