क्रिकेटर रन लेने के दौरान बेहोश होकर गिर पड़ा और.. यहां केंद्रपाड़ा आटोनोमस कालेज मैदान पर सत्यजीत प्रधान गेंदबाजी छोर पर खड़े थे और एक रन के लिए दौड़ते समय पिच पर ही बेहोश होकर गिर पड़े

क्रिकेटर रन लेने के दौरान बेहोश होकर गिर पड़ा और..


यहां केंद्रपाड़ा आटोनोमस कालेज मैदान पर सत्यजीत प्रधान गेंदबाजी छोर पर खड़े थे और एक रन के लिए दौड़ते समय पिच पर ही बेहोश होकर गिर पड़े


क्रिकेटकी प्रतीकात्मक तस्वीर





केंद्रपाड़ा: 

क्रिकेट मैदान से गाहे-बेगाहे दुखद और हैरान कर देने वाली खबरें आती रहती हैं. और अब कुछ ऐसी ही खबर आ रही है ओडिशा से. मैच के दौरान एक युवा क्रिकेटर सोमवार को ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में कालेज मैदान में स्थानीय मैच के दौरान बेहोश होकर गिर पड़ा. उसे होश में लाने की साथाी खिलाड़ियों ने कोशिश की, लेकिन उसकी मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान 18 साल के सत्यजीत प्रधान के रूप में हुई है जो यहां के समीप देरावीश कालेज में 12वीं कक्षा का छात्र था.


यहां केंद्रपाड़ा आटोनोमस कालेज मैदान पर सत्यजीत प्रधान गेंदबाजी छोर पर खड़े थे और एक रन के लिए दौड़ते समय पिच पर ही बेहोश होकर गिर पड़े. प्रधान को जिला अस्पताल ले जा गया जहां अस्पताल अधिकारियों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.  संभवत: दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई.


पुलिस ने अस्पताल अधिकारियों के हवाले से कहा कि प्रधान की मौत संभवत: दिल का दौरा पड़ने से हुई. पुलिस ने बताया कि इस संदर्भ में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है और मौत की असल वजह जानने के लिए मंगलवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा.


 




Popular posts
https://dpdindianews.blogspot.com/2023/12/blog-post_28.html
संघ की खामोश मेहनत, सफलता ने मचाया शोर* मतदान प्रतिशत बढ़ाने की नीति का कमाल। जीत का आधार आरएसएस ने ही किया तैयार।
Image
साढ़े तीन साल विपक्ष में रहने के बावजूद निलय डागा ने क्षेत्र का किया भरपूर विकास।। ललित राठौर
Image
विजय दिवस पर हर्षोल्लाह के साथ आदिवासी गीत पर नाचते नजर आए पूर्व सैनिक
Image
मिलनपुर टोल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले लोग कहीं ना कहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओरिएंटल कंपनी के कर्मचारी एवं मिलनपुर टोल के कर्मचारी कहीं ना कहीं इस लूट के मामले में संदिग्ध नजर आ रहे हैं फिर भी पुलिस खामोश ?
Image