निकली भव्य शोभयात्रा, प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
बैतूल। जिला क्षत्रिय मराठा समाज बैतूल के तत्वावधान में बुधवार को शिवाजी जयंती धूमधाम से
बैतूल विधायक निलय डागा के आतिथ्य में, सुरेश गायकवाड़, अभिषेक चव्हाण, किशोर झेंडे, यशवंत जेधे, विजय जगताप, अशोक वाघमोड़े की उपस्थिति में और संगठन के जिला अध्यक्ष नागोराव जगताप की अध्यक्षता में मनाई गई। जिसमें शिवाजी चौक स्टेडियम के पास शिवाजी पूजन, शिवाजी चौक से शोभायात्रा प्रारंभ हुई जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए मोती वार्ड में संपन्न हुई। शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया साथ ही समाज की महिलाओं और युवाओं द्वारा बनाई गई झांकियां आकर्षण का केन्द्र रहीं। जहां मंचीय कार्यक्रम एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थीयों और उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान समारोह भोजन प्रसादी का कार्यक्रम संपन्न हुए। इस मौके पर निलय डागा ने कहा कि शिवाजी किसी समाज और वर्ग के नहीं है वे राष्ट्र नायक हैं जिन्होने राष्ट्र को एक करने के लिए समानता का अधिकार प्रदान किया। बैतूल जिले में मराठा समाज अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए है। यहां उपस्थित अधिकांश लोगों से मुझे बचपन से आत्मीय लगाव रहा है। यदि किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी हो तो मुझसे सीधा संपर्क कर सकता है। इस मौके पर समाज के पदाधिकारियों श्री डागा से समाज के मंगल भवन हेतु भूमि और शिवाजी प्रतिमा के उपर छत्र लगाने की मांग की गई जिस पर उन्होने कहा कि वे इस संबंध में पूरा प्रयास करेंगे। कार्यक्रम का संचालन योगेश्वर गायकवाड़ और आभार नागोराव जगताप ने व्यक्त किया। इस अवसर पर किशोर कालभोर, प्रशांत बाघ,विक्की शिंदे, संतोष शिंदे, अमोल दाभाड़े, शैलेश्वर गायकवाड़, आकाश शिंदे, संजय खामट, विपिन भगत, वैभव काले, गजेन्द्र खलतकर, गजानन देवकर, शुभम झेंड़े, मोनू मूलक, अशोक दाभाड़े, दीपक मूलक, छोटू वाघ, रविन्द्र मगर, मयंक तावरे, संदेश खलतकर, वैभव दुर्गे, अभिषेक शिंदे, सौरभ जाचक, उमेश पाटिल, अरविंद जाचक, आशीष मूलक, माया शिंदे, अभिजीत खलतकर, आशीष खलतकर, दीपक आवठे, नीलू कलसुले ,संजय पाटिल अजय जगताप सहित बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधु मौजूद थे।
निकली भव्य शोभयात्रा, प्रतिभाओं का हुआ सम्मान जिला क्षत्रिय मराठा समाज बैतूल के तत्वावधान में बुधवार को शिवाजी जयंती धूमधाम से मनाई गई।