विश्व कैंसर दिवस 04 फरवरी को 2020
बैतूल,
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी. चौरसिया ने बताया कि प्रतिवर्ष 4 फरवरी को कैंसर दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि मंगलवार 04 फरवरी 2020 को दोपहर 2 बजे के पश्चात् शासकीय जे.एच. कॉलेज बैतूल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा तम्बाकू पर परिचर्चा आयोजित की जायेगी।
डॉ. चौरसिया ने बताया कि कैंसर की बीमारी लगभग दस में से एक को होने की संभावना रहती है। कैंसर किसी भी उम्र में हो सकता है, परन्तु यदि रोग का निदान व उपचार प्रारंभिक अवस्थाओं में किया जाये तो इस रोग का पूर्ण उपचार संभव है। कैंसर का सर्वोत्तम उपचार बचाव ही है। मनुष्य अपनी जीवन शैली में कुछ परिवर्तन करने को तैयार हो तो कैंसर को काफी हद तक रोका जा सकता है। कैंसर कौशिकाओं का प्रगुणन है। कैंसर के लक्षण लगातार और बार-बार घाव पैदा करने वाली परिस्थितियां एवं शरीर के किसी भी अंग में घाव जो दवा लेने पर भी न भरें। कैंसर शरीर के कई स्थानों पर हो सकता है, जैसे- त्वचा, जीभ, होंठ, गुर्दे, पित्ताशय, मूत्राशय, स्तन, बच्चेदानी।
कैंसर से बचाव के उपाय
विटामिन युक्त और रेशे वाले हरी सब्जी, फल, अनाज का सेवन, नमक में संरक्षित भोजन ना खायें, तम्बाकू , शराब, पान, सुपारी, चूना, पान मसालों एवं गुटकों का सेवन न करें, अपना वजन सामान्य रखें , नियमित व्यायाम करें और नियमित जीवन शैली का अनुकरण करें एवं साफ-सुथरे, प्रदूषण रहित वातावरण में रहें।
सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 की रैली आयोजिित
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी. चौरसिया ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 की शहरी आशा कार्यकर्ताओं की रैली 03 फरवरी को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भग्गूढाना से जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अरविन्द भट्ट एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रकाश तिवारी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
रैली ने टीकाकरण के नारे लगाते हुये विनोवा वार्ड, लोहिया वार्ड, ओझाढाना में भ्रमण किया। रैली के ओझाढाना क्षेत्र में भ्रमण के दौरान नारों के साथ-साथ जिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारी श्रीमती श्रुति गौर तोमर द्वारा सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 के अंतर्गत टीकाकरण कराने के संदेश एवं अपील का वाचन भी किया गया। रैली में उप मीडिया अधिकारी श्री महेशराम गुबरेले एवं श्रीमती अभिलाषा खर्डेकर, एलएचव्ही श्रीमती शकुन्तला साबले, श्री भोजराज साबले, श्री पंजाबराव सेलकरे एवं शहरी आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपलकरण उपलब्ध कराने हेतु जनपद पंचायतों में चिन्हांकन शिविरों का आयोजन 10 फरवरी सेे
भारत सरकार की एडिप योजनांतर्गत एलिम्को जबलपुर द्वारा दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण उपलब्ध कराने हेतु जनपद पंचायतों में चिन्हांकन शिविर 10 फरवरी से 14 फरवरी तक आयोजित किए जायेंगे।
उप संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण से प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 फरवरी को प्रात: 10 बजे से जनपद पंचायत बैतूल में चिन्हांकन शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में जनपद पंचायत आमला, नगर पालिका आमला, नगर पालिका बैतूल एवं नगर पंचायत बैतूलबाजार के दिव्यांगजन शामिल हो सकते हैं।
इसी प्रकार 11 फरवरी को प्रात: 10 बजे से जनपद पंचायत चिचोली में आयोजित चिन्हांकन शिविर में जनपद पंचायत भीमपुर एवं नगर पंचायत चिचोली के दिव्यांगजन शामिल हो सकते हैं।
12 फरवरी को प्रात: 10 बजे से जनपद पंचायत शाहपुर में आयोजित चिन्हांकन शिविर में जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी एवं नगरपालिका सारनी के दिव्यांगजन शामिल हो सकते हैं।
13 फरवरी को प्रात: 10 बजे से जनपद पंचायत मुलताई में आयोजित चिन्हांकन शिविर में जनपद पंचायत प्रभातपट्टन एवं नगर पंचायत मुलताई के दिव्यांगजन शामिल हो सकते हैं।
14 फरवरी को प्रात: 10 बजे से जनपद पंचायत भैंसदेही में आयोजित चिन्हांकन शिविर में जनपद पंचायत आठनेर, नगर पंचायत भैंसदेही एवं नगर पंचायत आठनेर के दिव्यांगजन शामिल हो सकते हैं।
चिन्हांकन शिविरों में दिव्यांगजनों को दिव्यांगजन प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, वोटर कार्ड/राशन कार्ड की दो-दो छायाप्रति एवं पासपोर्ट साइज की दो फोटो आवश्यक रूप से लेकर उपस्थित होना होगा।
बैतूल,
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी. चौरसिया ने बताया कि प्रतिवर्ष 4 फरवरी को कैंसर दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि मंगलवार 04 फरवरी 2020 को दोपहर 2 बजे के पश्चात् शासकीय जे.एच. कॉलेज बैतूल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा तम्बाकू पर परिचर्चा आयोजित की जायेगी।
डॉ. चौरसिया ने बताया कि कैंसर की बीमारी लगभग दस में से एक को होने की संभावना रहती है। कैंसर किसी भी उम्र में हो सकता है, परन्तु यदि रोग का निदान व उपचार प्रारंभिक अवस्थाओं में किया जाये तो इस रोग का पूर्ण उपचार संभव है। कैंसर का सर्वोत्तम उपचार बचाव ही है। मनुष्य अपनी जीवन शैली में कुछ परिवर्तन करने को तैयार हो तो कैंसर को काफी हद तक रोका जा सकता है। कैंसर कौशिकाओं का प्रगुणन है। कैंसर के लक्षण लगातार और बार-बार घाव पैदा करने वाली परिस्थितियां एवं शरीर के किसी भी अंग में घाव जो दवा लेने पर भी न भरें। कैंसर शरीर के कई स्थानों पर हो सकता है, जैसे- त्वचा, जीभ, होंठ, गुर्दे, पित्ताशय, मूत्राशय, स्तन, बच्चेदानी।
कैंसर से बचाव के उपाय
विटामिन युक्त और रेशे वाले हरी सब्जी, फल, अनाज का सेवन, नमक में संरक्षित भोजन ना खायें, तम्बाकू , शराब, पान, सुपारी, चूना, पान मसालों एवं गुटकों का सेवन न करें, अपना वजन सामान्य रखें , नियमित व्यायाम करें और नियमित जीवन शैली का अनुकरण करें एवं साफ-सुथरे, प्रदूषण रहित वातावरण में रहें।
सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 की रैली आयोजिित
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी. चौरसिया ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 की शहरी आशा कार्यकर्ताओं की रैली 03 फरवरी को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भग्गूढाना से जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अरविन्द भट्ट एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रकाश तिवारी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
रैली ने टीकाकरण के नारे लगाते हुये विनोवा वार्ड, लोहिया वार्ड, ओझाढाना में भ्रमण किया। रैली के ओझाढाना क्षेत्र में भ्रमण के दौरान नारों के साथ-साथ जिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारी श्रीमती श्रुति गौर तोमर द्वारा सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 के अंतर्गत टीकाकरण कराने के संदेश एवं अपील का वाचन भी किया गया। रैली में उप मीडिया अधिकारी श्री महेशराम गुबरेले एवं श्रीमती अभिलाषा खर्डेकर, एलएचव्ही श्रीमती शकुन्तला साबले, श्री भोजराज साबले, श्री पंजाबराव सेलकरे एवं शहरी आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपलकरण उपलब्ध कराने हेतु जनपद पंचायतों में चिन्हांकन शिविरों का आयोजन 10 फरवरी सेे
भारत सरकार की एडिप योजनांतर्गत एलिम्को जबलपुर द्वारा दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण उपलब्ध कराने हेतु जनपद पंचायतों में चिन्हांकन शिविर 10 फरवरी से 14 फरवरी तक आयोजित किए जायेंगे।
उप संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण से प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 फरवरी को प्रात: 10 बजे से जनपद पंचायत बैतूल में चिन्हांकन शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में जनपद पंचायत आमला, नगर पालिका आमला, नगर पालिका बैतूल एवं नगर पंचायत बैतूलबाजार के दिव्यांगजन शामिल हो सकते हैं।
इसी प्रकार 11 फरवरी को प्रात: 10 बजे से जनपद पंचायत चिचोली में आयोजित चिन्हांकन शिविर में जनपद पंचायत भीमपुर एवं नगर पंचायत चिचोली के दिव्यांगजन शामिल हो सकते हैं।
12 फरवरी को प्रात: 10 बजे से जनपद पंचायत शाहपुर में आयोजित चिन्हांकन शिविर में जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी एवं नगरपालिका सारनी के दिव्यांगजन शामिल हो सकते हैं।
13 फरवरी को प्रात: 10 बजे से जनपद पंचायत मुलताई में आयोजित चिन्हांकन शिविर में जनपद पंचायत प्रभातपट्टन एवं नगर पंचायत मुलताई के दिव्यांगजन शामिल हो सकते हैं।
14 फरवरी को प्रात: 10 बजे से जनपद पंचायत भैंसदेही में आयोजित चिन्हांकन शिविर में जनपद पंचायत आठनेर, नगर पंचायत भैंसदेही एवं नगर पंचायत आठनेर के दिव्यांगजन शामिल हो सकते हैं।
चिन्हांकन शिविरों में दिव्यांगजनों को दिव्यांगजन प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, वोटर कार्ड/राशन कार्ड की दो-दो छायाप्रति एवं पासपोर्ट साइज की दो फोटो आवश्यक रूप से लेकर उपस्थित होना होगा।